scorecardresearch
 

पंजाब चुनाव: 19 दिसंबर को चंडीगढ़ में हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, जनसभा को करेंगे संबोधित

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री 19 दिसंबर यानी रविवार को पंजाब के चंडीगढ़ पहुंचेंगे. यहां वह सेक्टर 43 के दशहरा ग्राउंड में होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब में जनसभा को संबोधित करेंगे केजरीवाल
  • आप प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगे केजरीवाल

मार्च 2022 में होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सारी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री 19 दिसंबर यानी रविवार को पंजाब के चंडीगढ़ पहुंचेंगे. यहां वह सेक्टर 43 के दशहरा ग्राउंड में होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement

इस दौरान चंडीगढ़ में 24 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर केजरीवाल आप प्रत्याशियों में जोश भरेंगे और जीत का मूलमंत्र देंगे. उनके साथ पंजाब के प्रभारी भगवंत मान, नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और चंडीगढ़ मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह भी होंगे.

पार्टी के राष्ट्रीय नेता व चंडीगढ़ मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि जनसभा में भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और लोग पहुंचेंगे. इसी को देखते हुए जरनैल सिंह व चंडीगढ़ की लीडरशिप ने गुरुवार को सेक्टर 43 स्थित दशहरा ग्राउंड पहुंची और तैयारियों का जायजा लिया.

जरनैल सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता की भारी मांग पर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चंडीगढ़ आने का न्योता दिया है. उन्होंने  बताया कि जनसभा के बाद केजरीवाल सभी प्रत्याशियों से रू ब रू होंगे और उन्हें जीत का मूलमंत्र देंगे.

Advertisement

बता दें कि केजरीवाल ने हाल ही में राज्य के जालंधर में रोड शो किया था. यहां केजरीवाल ने कहा था कि "उनकी पार्टी अगर पंजाब की सत्ता में आती है, तो जालंधर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और देश का सबसे बड़ा खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा."

 

Advertisement
Advertisement