scorecardresearch
 

सिद्धू के लिए प्रचार करने उतरीं बेटी राबिया का इमोशनल कार्ड, बोलीं- जब तक जीतेंगे नहीं पापा, नहीं करूंगी शादी

राबिया सिद्धू ने कहा कि किसका-किसके साथ मुकाबला है. ड्रग्स से लोगों को अपने बच्चों को बचाना है या ड्रग्स में संलिप्त करना है. उन्होंने कहा कि उनके पापा सच्चाई के रास्ते पर खड़े हैं तो उनके आगे मुश्किलें आती हैं.

Advertisement
X
Rabia sidhu
Rabia sidhu
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 फरवरी 2022 को पंजाब में होना है मतदान
  • राबिया बोलीं- पापा चुनाव जीतेंगे तो करूंगी शादी

पंजाब में अमृतसर के पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू भी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. उन्होंने आज चुनाव प्रचार के दौरान बिक्रम मजीठिया पर शब्दिक वार किए.

Advertisement

राबिया सिधु ने कहा कि मजीठा में किराने की दुकान पर भी नशा बिकता है और लोग सब जानते हैं कि किसे वोट डालना है. राबिया सिद्धू ने कहा कि उनकी मां ने भावुक होकर पैसे न होने की बात की है, अब वह शादी तब तक नहीं करेंगी जब तक उनके पापा चुनाव नहीं जीतेंगे.

राबिया सिद्धू ने कहा कि किसका-किसके साथ मुकाबला है. ड्रग्स से लोगों को अपने बच्चों को बचाना है या ड्रग्स में संलिप्त करना है. उन्होंने कहा कि उनके पापा सच्चाई के रास्ते पर खड़े हैं तो उनके आगे मुश्किलें आती हैं.

Rabia Sidhu

उन्होंने कहा कि पैसे से लोग बिकते हैं लेकिन इस बार नही बिकेंगे. उन्होंने कहा कि बिक्रम मजीठिया कहीं और से क्यों नहीं चुनाव लड़ रहे, यहीं से क्यों लड़ रहे हैं. दो जगह से चुनाव लड़ रहे है. राबिया ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मजीठिया उनके पापा से राजनीति सीखी हैं. आज लड़ाई सच और झूठ के बीच है.  

Advertisement

गौरतलब है कि अब पंजाब में 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी 2022 को मतदान होगा. संत रविदास जयंती की वजह से लगभग सभी राजनीतिक दलों ने इसकी मांग की थी. गुजारिश की गई थी कि मतदान की तारीख को एक हफ्ते आगे कर दिया जाए.

 

Advertisement
Advertisement