scorecardresearch
 

भगवंत मान 58,000 वोटों से जीते... आजतक को केजरीवाल ने लिखकर दिया था

Punjab Election Result 2022: तीन हफ्ते पहले पंचायत आजतक में अरविंद केजरीवाल ने लिखकर दिया था कि चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटें हार रहे हैं. चन्नी चमकौर साहिब और भदौर दोनों जगह से हार गए हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान. (फाइल फोटो-PTI)
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भगवंत मान 58,206 वोटों से जीत
  • चन्नी की दोनों सीटों पर हुई हार

Punjab Election Result 2022: पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती खत्म हो गई है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गईहै. आम आदमी पार्टी के खाते में 92 सीटें आईं हैं. आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) धुरी सीट से 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं. 

Advertisement

तीन हफ्ते पहले ही आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लिखकर दिया था कि भगवंत मान 51 हजार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे. उन्होंने ये भी लिखा था कि चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीट हार रहे हैं.

मान जीतेंगे, मैं लिखकर देता हूं

दरअसल, पंजाब में वोटिंग से पहले 15 फरवरी को पंचायत आजतक हुई थी. इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोनों शामिल हुए थे. इस दौरान केजरीवाल ने एक कागज पर लिखकर दिया था कि चन्नी साहब दोनों सीट हार रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा था, 'चन्नी साहब दोनों सीटें हार रहे हैं. ये हम लिखकर दे चुके हैं और फिर दे देते हैं. चन्नी कह रहे थे कि भगवंत धूरी से 20 हजार वोट से हारेंगे. मैं वहीं से आ रहा हूं. मान कम से कम 51 हज़ार वोटों से जीतेंगे. ये भी लिख देता हूं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें-- पंजाब में AAP को बंपर जनादेश, संसद में भी ताकतवर हो जाएगी अरविंद केजरीवाल की पार्टी

चन्नी दोनों सीटें हारे, भगवंत मान 58 हजार से जीते

तीन हफ्ते आजतक के मंच पर केजरीवाल ने जो लिखकर दिया था, नतीजों में भी वही हुआ. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को दोनों सीट पर हार मिली है. चन्नी भदौर सीट पर 37,558 वोटों से हार गए हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी के जगरूप सिंह गिल ने हराया. वहीं, चमकौर साहिब में भी चन्नी आप के चरणजीत सिंह से 7,942 वोटों से हार गए हैं.आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान धूरी से 58,206 वोटों से जीत गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement