scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Election Results 2022 Live Updates: भगवंत मान 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीते, CM चन्नी और सिद्धू को मिली मात

aajtak.in | चंडीगढ़ | 10 मार्च 2022, 6:52 PM IST

Election Results Punjab 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) बंपर बहुमत की तरफ बढ़ रही है. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए aajtak.in के साथ.

पंजाब चुनाव में AAP को बहुमत मिल रहा है पंजाब चुनाव में AAP को बहुमत मिल रहा है

हाइलाइट्स

  • सीएम चन्नी हारे, भगवंत मान जीते
  • पंजाब में 20 फरवरी को मतदान हुआ था
  • पंजाब में 117 सीट, बहुमत के लिए 59 की दरकार

Election Results Punjab 2022 Live Updates: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) बंपर बहुमत की तरफ बढ़ रही है. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. इतना ही नहीं सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गज चुनाव हार गए हैं. वहीं AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान चुनाव जीत गए हैं. इसके साथ ही पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा भी विजयी रहे हैं.

पंजाब में फिलहाल AAP 91 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी को सिर्फ 02 सीटों पर बढ़त है. इसके अलावा कांग्रेस 19 सीटों पर आगे है.

6:52 PM (3 वर्ष पहले)

चुनाव का लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पंजाब में आप की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. अभी आप 92 सीटों पर आगे है, कांग्रेस 18 सीटों पर, अकाली 3 सीटों पर और बीजेपी 2 सीटों पर. पंजाब के सबसे बड़े क्षेत्र मालवा में आप ने क्लीन स्वीप किया है. 69 में से 66 सीटों पर उसकी जीत हुई है.

6:41 PM (3 वर्ष पहले)

CWC की बैठक बुलाएंगी सोनिया गांधी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पंजाब और दूसरे राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब आत्ममंथन करने जा रही है. सोनिया गांधी जल्द ही CWC की बैठक करने वाली हैं. G23 के नेताओं ने भी कई मुद्दों पर चर्चा शुरू कर दी है.

5:14 PM (3 वर्ष पहले)

भगवंत मान ने भगत सिंह-बाबा साहिब को समर्पित की जीत

Posted by :- Vishnu Rawal

भगवंत मान ने धुरी से अपनी जीत को भगत सिंह-बाबा साहिब अंबेडकर को समर्पित की है. उन्होंने धुरी से जीत का सर्टिफिकेट ले लिया है.

5:11 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह पर फोड़ा हार का ठीकरा

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है. AAP की जीत पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पंजाब में सरदार चरणजीत सिंह चन्नी जी के रूप में हमने एक विनम्र, स्वच्छ और धरातल से जुड़ा हुआ नेतृत्व देने का प्रयास किया लेकिन, सरदार अमरिंदर सिंह जी के नेतृत्व में साढ़े चार साल की सत्ता विरोधी लहर से नही उबर पाए, जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया, हम जनता के इस जनादेश को स्वीकार करते हैं और आम आदमी पार्टी, भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल को मुबारकबाद देते हैं.

Advertisement
4:34 PM (3 वर्ष पहले)

जब Punjab जीत की बधाई देने पहुंचे बेबी Arvind Kejriwal

Posted by :- Vishnu Rawal

 

4:21 PM (3 वर्ष पहले)

चन्नी ने दी भगवंत मान को बधाई

Posted by :- Vishnu Rawal

चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनावी नतीजों पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि पंजाब के लोगों का जनादेश मैं स्वीकार करता हूं. AAP और भगवंत मान को मैं जीत की बधाई देता हूं.

4:13 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab Result: 'मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में नौकरी करने वाले ने चन्नी को हराया', बोले केजरीवाल

Posted by :- Vishnu Rawal

 

4:05 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab VIP Seat Result: पंजाब के बड़े चेहरों का क्या हाल

Posted by :- Vishnu Rawal

NAVJOT SINGH SIDHU (Amritsar East) 6750 वोटों से हार
CHARANJIT SINGH CHANNI (Chamkaur Sahib) 7942 वोटों के हार
CHARANJIT SINGH CHANNI (Bhadaur) 37558 वोटों से हार
BHAGWANT MANN    (Dhuri) 58206 वोटों से जीत
Amarinder Singh (Patiala) 19873 वोटों से हार
Sukhbir Singh Badal (Jalalabad) 29024 वोटों से हार
PARKASH SINGH BADAL (Lambi) 11396 वोटों से हार
ASHWANI KUMAR SHARMA (Pathankot) 7759 वोटों से जीत
Sidhu Moose Wala (Mansa) 63323 वोटों से हार
MALVIKA SOOD (Moga) 20915 वोटों से हार

3:51 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी बोले- हार से सीख लेंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान आ गया है. उन्होंने कहा कि जनता के फ़ैसले को विनम्रता से स्वीकार किया है, जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं, मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं, हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे.

Advertisement
3:38 PM (3 वर्ष पहले)

सोनू सूद की बहन MALVIKA SOOD हारीं

Posted by :- Vishnu Rawal


एक्टर सोनू सूद की बहन MALVIKA SOOD को AMANDEEP KAUR ARORA (AAP) ने 20915 वोटों से हरा दिया है. मालविका कांग्रेस से उम्मीदवार थीं.

3:36 PM (3 वर्ष पहले)

Sidhu Moose Wala 63 हजार से ज्यादा वोटों से हारे

Posted by :- Vishnu Rawal

Mansa सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार Sidhu Moose Wala 63323 वोटों से हार गए हैं. उनको AAP के Vijay Singla ने हराया.

3:26 PM (3 वर्ष पहले)

3.30 बजे तक का क्या अनुमान

Posted by :- Vishnu Rawal

चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक 51 सीटों के नतीजे आए हैं. इसमें से 44 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं 48 पर वह आगे चल रही है. पंजाब में 3.30 बजे तक का अनुमान -
AAP - 91
कांग्रेस - 19
बीजेपी - 02
अकाली दल - 04
अन्य - 01

3:06 PM (3 वर्ष पहले)

आतंकवादी नहीं, भारत माता का सच्चा सपूत हूं - केजरीवाल

Posted by :- Vishnu Rawal

CM केजरीवाल ने आगे कहा कि AAP के खिलाफ साजिशें रची गई थी. मुझे आतंकवादी बताया गया. लेकिन नतीजों ने साबित किया कि मैं आतंकवादी नहीं भारत माता का सच्चा सपूत हूं. केजरीवाल बोले कि पहले दिल्ली में, फिर पंजाब में इंकलाब हुआ. अब पूरे देश में इंकलाब होगा. केजरीवाल ने कहा कि सीएम चन्नी को लाभ सिंह उईके ने हराया है. वह मोबाइल रिपेयर की दुकान पर काम करते थे. वहीं सिद्धू को AAP की सामान्य की कार्यकर्ता ने हराया है. इसलिए कहता हूं कि आम आदमी बहुत बड़ी ताकत है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं को जीत का घमंड नहीं करना है. गाली का जवाब गाली से नहीं देना है, प्यार मोहब्बत की राजनीती करनी है.

3:04 PM (3 वर्ष पहले)

अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली में मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में यह बहुत बड़ा इंकलाब है। पंजाब में बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गईं. सुखबीर सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल, सीएम चन्नी, बिक्रम सिंह मजीठिया, नवजोत सिंह सिद्धू हार गए हैं. पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया. वह बोले कि पिछले सात सालों में AAP ने सिस्टम बदला है. अपने संबोधन से पहले सीएम केजरीवाल दिल्ली के हनुमान मंदिर भी पहुंचे थे.

Advertisement
2:58 PM (3 वर्ष पहले)

सुखबीर सिंह बादल ने मानी हार

Posted by :- Vishnu Rawal

नतीजों के बीच सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया है मैं जनादेश को स्वीकार करते हैं. लाखों लोगों ने SAD-BSP के प्रति भरोसा जताया, जिसकी हमें खुशी है. AAP और भगवंत मान को बधाई.

2:51 PM (3 वर्ष पहले)

बरनाला, बाबा नानक सीट के नतीजे भी आए

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब के डिप्टी सीएम Sukhjinder Randhawa डेरा बाबा नानक सीट से 1250 वोटों से जीत गए हैं. बरनाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह मीत 36637 वोटों से जीते हैं. भगवंत मान भी चुनाव जीत गए हैं.

2:45 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम चन्नी भदौड़ सीट से हारे

Posted by :- Vishnu Rawal

बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हार गए हैं. उनको आम आदमी पार्टी के युवा चेहरे लाभ सिंह उग्गोके ने करीब 37500 वोटों से हराया. वहीं पंजाब के डिप्टी सीएम Sukhjinder Randhawa डेरा बाबा नानक सीट से 1250 वोटों से जीत गए हैं

2:43 PM (3 वर्ष पहले)

भगवंत मान को मां ने लगाया गले

Posted by :- Vishnu Rawal

संगरूर में भगवंत मान और उनकी मां हरपाल कौर ने लोगों का धन्यवाद किया. हरपाल कौर ने कहा कि यह पंजाब के लोगों की लड़ाई थी और पंजाबियों की ही जीत हुई है. इसके बाद हरपाल कौर ने बेटे भगवंत को गले लगा लिया. 

इसके बाद भगवंत मान ने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणी की गई, ग़लत शब्दों का इस्तेमाल किया, उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो, उन्हें माफ कर दीजिए लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज़्ज़त करनी पड़ेगी.

भगवंत मान ने कहा कि हमें मिलकर पंजाब चलाना है, पहले पंजाब बड़े-बड़े दरवाजे वालों घरों से चलता था लेकिन आज के बाद पंजाब गांवों से चलेगा, वार्डों से चलेगा, शहरों से चलेगा.

2:39 PM (3 वर्ष पहले)

बलबीर सिंह राजेवाल जमानत भी नहीं बचा सके, फीके रहे किसान नेता 

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब विधानसभा चुनाव में किसान संगठनों के द्वारा बनाया गया संयुक्त समाज मोर्चा और अन्य किसान दल कुछ भी चमत्कार नहीं कर पाए. पंजाब के सबसे बड़े किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल समराला विधानसभा सीट से अपनी जमानत भी नहीं बचा सके.

Advertisement
2:37 PM (3 वर्ष पहले)

अमरिंदर सिंह ने मानी हार

Posted by :- Vishnu Rawal

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है कि जनादेश को मैं स्वीकार करता हूं. लोकतंत्र की जीत हुई है. पंजाबी लोगों ने पंजाबियत को जिताते हुए जाति से हटकर वोट किया है. AAP और भगवंत मान को बधाई.

2:26 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब चुनाव को लेकर केजरीवाल ने 3 हफ्ते पहले कुछ लिखा था, वो सच होने जा रहा है?

Posted by :- Vishnu Rawal

 

2:14 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू-मजीठिया हारे

Posted by :- Vishnu Rawal

अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) सीट से आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत जीत गई हैं. यहां से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया हार गए हैं.

2:05 PM (3 वर्ष पहले)

केजरीवाल ने भगवंत मान को बधाई दी

Posted by :- Vishnu Rawal

अरविंद केजरीवाल दिल्ली में AAP दफ्तर पहुंचे. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को कॉल करके भगवंत मान को बधाई दी है. 

1:17 PM (3 वर्ष पहले)

अमन अरोड़ा सुनम (Sunam) सीट से जीते

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब चुनाव का एक और नतीजा आ गया है. वहां आप नेता अमन अरोड़ा सुनम (Sunam) विधानसभा सीट से 75061 वोटों से जीत गए हैं.

Advertisement
12:58 PM (3 वर्ष पहले)

NAVJOT SINGH SIDHU करीब 5 हजार वोटों से पीछे

Posted by :- Vishnu Rawal

Amritsar East सीट पर NAVJOT SINGH SIDHU आम आदमी पार्टी की JEEVAN JYOT KAUR से 4267 वोटों से पीछे हैं.

12:53 PM (3 वर्ष पहले)

पहले दिल्ली, फिर पंजाब, अब आगे कहां नजर? मनीष सिसोदिया ने दिया यह जवाब

Posted by :- Vishnu Rawal

 

12:39 PM (3 वर्ष पहले)

नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP को दी बधाई

Posted by :- Vishnu Rawal

चुनावी नतीजों के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का ट्वीट आया है. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज भगवान की आवाज होती है. पंजाब के लोगों का फैसला मंजूर है. AAP को बधाई.

12:26 PM (3 वर्ष पहले)

केजरीवाल ने ट्वीट की भगवंत मान संग तस्वीर

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब में आम आदमी पार्टी रिकॉर्ड बहुमत की ओर है. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें उनके साथ भगवंत मान भी हैं. दोनों विक्ट्री का साइन दिखा रहे हैं.

12:23 PM (3 वर्ष पहले)

अमरिंदर सिंह पटियाला से हारे

Posted by :- Vishnu Rawal

पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह पटियाला से हार गए हैं. उनको AAP उम्मीदवार अजीत पाल सिंह कोहली ने हराया है. यहां कैप्टन अमरिंदर सिंह करीब 19 हजार वोटों से हारे हैं. कैप्टन को 28007 वोट मिले, वहीं AAP उम्मीदवार को 47704 वोट मिले.

Advertisement
12:07 PM (3 वर्ष पहले)

सिसोदिया बोले - पार्टी नहीं आम आदमी की जीत

Posted by :- Vishnu Rawal

आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है,आज पूरे देश में ये स्पष्ट हो गया है कि लोग सोचते हैं कि अगर केजरीवाल होंगे तो ईमानदारी से व्यापार, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है. उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब, भगत सिंह का सपना आज पूरा हुआ है, ये रास्ता अब धीरे-धीरे अब पूरे देश में जाएगा, पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं आम आदमी की जीत हुई है.

11:53 AM (3 वर्ष पहले)

AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राघव चड्ढा ने कहा AAP की सरकार सबके लिए काम करेगी. जिन्होंने वोट दिया, उनके लिए भी और जिन्होंने नहीं दिया उनके लिए भी. थोड़ी देर में भगवंत मान भी मीडिया से बात करेंगे.

11:47 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब का पहला नतीजा आया, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा जीते

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब का पहला नतीजा आ गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा जीत गए हैं. वह पठानकोट सीट से उम्मीदवार थे. उनको 39782 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अमित विज (32363) रहे. यहां आम आदमी पार्टी से विभूति शर्मा और शिरोमणि अकाली दल से ज्योति पाल से टक्कर थी.

11:25 AM (3 वर्ष पहले)

Punjab VIP Seats पर कौन आगे-कौन पीछे

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब की VIP सीटों पर कौन आगे और कौन पीछे हैं यहां जानिए -

CHARANJIT SINGH CHANNI (Chamkaur Sahib) पीछे
CHARANJIT SINGH CHANNI (Bhadaur) पीछे
NAVJOT SINGH SIDHU (Amritsar East) पीछे
Amarinder Singh (Patiala) पीछे
Sukhbir Singh Badal (Jalalabad) पीछे
PARKASH SINGH BADAL (Lambi) पीछे
ASHWANI KUMAR SHARMA (Pathankot) आगे
Sidhu Moose Wala (Mansa) पीछे
MALVIKA SOOD (Moga) पीछे

11:17 AM (3 वर्ष पहले)

अमरिंदर सिंह के घर के बाहर सन्नाटा

Posted by :- Vishnu Rawal

कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के बाहर इस वक्त सन्नाटा पसरा है. चुनावी रुझानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि पंजाब लोक कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल (S) का गठबंधन लोगों का मूड भांपने में कामयाब नहीं रहा. पटियाला सीट से अमरिंदर सिंह AAP उम्मीदवार अजीत पाल सिंह कोहली से करीब 10 हजार वोटों से पीछे हैं.

Advertisement
11:14 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में जीत का फायदा AAP को राज्यसभा चुनाव में भी मिलेगा

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलने का फायदा अप्रैल में होने वाले पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों के चुनाव में भी मिलेगा. राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह दूलो, सुखदेव सिंह ढींडसा, नरेश गुजराल और अंबिका सोनी का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है. जिसके बाद पंजाब से इन 5 राज्यसभा सीटों पर अप्रैल में चुनाव होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी अपने पांच राज्यसभा सदस्यों को आसानी के साथ राज्यसभा में भेज सकती है.

11:05 AM (3 वर्ष पहले)

भगवंत मान करीब 21 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान इस वक्त करीब 21 हजार वोटों से आगे हैं. धुरी सीट से कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी दूसरे नंबर पर हैं.

10:52 AM (3 वर्ष पहले)

AAP 89 सीटों पर आगे, दफ्तरों में जश्न शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

चुनाव आयोग के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी 89 और शिरोमणि अकाली दल 7, कांग्रेस 13 और 8 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं.

10:38 AM (3 वर्ष पहले)

चन्नी जल्द दे सकते हैं इस्तीफा

Posted by :- Vishnu Rawal

वोटों की गिनती के बीच पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर पहुंच गए हैं. चन्नी जल्द ही राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप सकते हैं. (इनपुट- सतेंद्र चौहान)

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

AAP के दफ्तरों में जश्न, नया पोस्टर आया सामने

Posted by :- Vishnu Rawal

आम आदमी पार्टी के पंजाब और दिल्ली में स्थित दफ्तरों में जश्न शुरू हो गया है. इस बीच AAP का नया पोस्टर भी जारी हुआ है. इसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दिख रहे हैं.

Advertisement
10:25 AM (3 वर्ष पहले)

कैप्टन अमरिंदर सिंह 10 हजार वोटों से पिछड़े

Posted by :- Vishnu Rawal

पांचवें राउंड के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह 10 हजार वोटों से पीछे हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट अजीत पाल उनसे आगे हैं. पटियाला शहरी सीट से कैप्टन अमरिंदर सिंह को पांचवा राउंड खत्म होने पर 10,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट अजीत पाल सिंह कोहली ने कहा कि लोगों ने जो आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताया है उसे कभी भी टूटने नहीं देंगे कैप्टन अमरिंदर के लिए अजीत पाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बन कर पटियाला को भूल गए थे जिसका नतीजा आज पटियाला के लोग दे रहे हैं. (इनपुट - मुनीष)

10:17 AM (3 वर्ष पहले)

राघव चड्ढा बोले - कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी AAP

Posted by :- Vishnu Rawal

गिनती के बीच आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है, पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है. वह बोले कि लोगों की जेब से पैसे निकालकर ये नेता अपने महलों को सजा रहे हैं, आज इनके महलों में लगी एक एक ईंट आम आदमी के खून पसीने की ईंट है, इस पूरी व्यवस्था को बदलना है, आज भारत के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है, आने वाले दिनों में AAP कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी. 

वहीं गोपाल राय ने कहा कि अभी तक के रूझान सकारात्मक है और जो परिणाम आएंगे वे भी सकारात्मक होंगे, पंजाब के लोगों का शुक्रिया है कि उन्होंने बदलाव के लिए हमारे द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा किया है

10:07 AM (3 वर्ष पहले)

अमरिंदर सिंह 5 हजार वोटों से पीछे

Posted by :- Vishnu Rawal

कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला अर्बन सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से करीब 5000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं स्पीकर राणा के पी 10 हजार वोट से हरजोत बैंस (आम आदमी पार्टी) से चौथे राउंड में पीछे.

10:03 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस-बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बने AAP के उम्मीदवार

Posted by :- Vishnu Rawal

देश के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार और पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल लंबी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से दूसरे राउंड के बाद 1400 वोटों से पीछे चल रहे हैं. फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार से पीछे चल रही हैं. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद विधानसभा सीट से पीछे हो गये है।

पंजाब की राजनीति के सभी बड़े दिग्गजों, पंजाब के सीएम और कैबिनेट के तमाम मंत्रियों और अन्य सभी सियासी दलों के बड़े नेताओं को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों से मिल रही है कड़ी टक्कर. (इनपुट- सतेंद्र चौहान)

10:00 AM (3 वर्ष पहले)

भदौड़ सीट: सीएम चन्नी करीब 2200 वोटों से पीछे

Posted by :- Vishnu Rawal

बरनाला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी पहले राउंड में बढ़त बनाए हुए है. बरनाला से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह करीब 2100 वोटों से आगे चल रहे हैं. महल कलां से आम आदमी पार्टी के कुलवंत सिंह पंडोरी करीब 1700 वोटों से आगे चल रहे हैं. वही बरनाला जिला की हॉट सीट भदौड़ से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लाभ सिंह उग्गोके पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से करीब 2200 वोटों से आगे चल रहे हैं

Advertisement
9:56 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब के रुझानों में AAP को बहुमत

Posted by :- Vishnu Rawal

शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया; मुख्यमंत्री चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू पीछे चल रहे हैं.

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह-प्रकाश सिंह बादल भी पीछे

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब के दो बड़े नेता और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. अमरिंदर सिंह पटियाला शहर और बादल लांबी सीट से उम्मीदवार हैं. दोनों AAP उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं.

9:40 AM (3 वर्ष पहले)

सिंगर सिद्धू मूसेवाला, सोनू सूद की बहन भी पिछड़े

Posted by :- Vishnu Rawal

सिंगर सिद्धू मूसेवाला मनसा सीट से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी के डॉक्टर विजय सिंगला (Vijay Singla) आगे चल रहे हैं. वहीं मोगा सीट से सोनू सूद की बहन मालविका सूद अभी दूसरे नंबर पर चल रही हैं.

9:32 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम चन्नी दूसरी सीट से भी पीछे

Posted by :- Vishnu Rawal

चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पारंपरिक सीट चमकौर साहिब और भदौडर विधानसभा, दोनों ही सीटों से आम आदमी पार्टी से पीछे चल रहे हैं.

9:25 AM (3 वर्ष पहले)

रुझानों में AAP को बहुमत, सीएम चन्नी पीछे

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के बाद सीएम चरणजीत सिंह भी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. बरनाला जिले की हॉट सीट भदौर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लाभ सिंह उग्गोके से पीछे चल रहे हैं. पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह भी पीछे चल रहे हैं.

Advertisement
9:17 AM (3 वर्ष पहले)

अमृतसर ईस्ट: नवजोत सिंह सिद्धू-मजीठिया पीछे

Posted by :- Vishnu Rawal

अमृतसर ईस्ट में AAP का उलटफेर देखने को मिल रहा है. यहां नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया पीछे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत को पहले राउंड में 1500, बिक्रम सिंह मजीठिया को 1067, नवजोत सिंह सिद्धू को 949 वोट.

9:11 AM (3 वर्ष पहले)

क्या कहते हैं चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान

Posted by :- Vishnu Rawal

चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में भाजपा-2, आम आदमी पार्टी-6 और शिरोमणि अकाली दल-2 और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है.

8:53 AM (3 वर्ष पहले)

कैप्टन अमरिंदर सिंह पीछे

Posted by :- Vishnu Rawal

पहले राउंड में पटियाला से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली कैप्टन अमरिंदर सिंह से 3300 वोटो से आगे चल रहे हैं. यहां से कांग्रेस ने विष्णु शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

8:45 AM (3 वर्ष पहले)

अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू आगे चल रहे हैं. यहां से शिरोमणि अकाली दल से बिक्रम सिंह मजीठिया, आम आदमी पार्टी से जीवन ज्योत से उनकी टक्कर है.

8:40 AM (3 वर्ष पहले)

जलालाबाद से सुखबीर बादल आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब की जलालाबाद विधानसभा सीट से अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल आगे चल रहे हैं. यहां आम आदमी पार्टी से जगदीप कंबोज, कांग्रेस से मोहन सिंह और बीजेपी से पूरन चंद्र उनके सामने हैं.

Advertisement
8:34 AM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू के घर के बाहर पसरा सन्नाटा, चल रहा पूजा-पाठ

Posted by :- Vishnu Rawal

अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू के घर के बाहर सन्नाटा पसरा है. जानकारी के मुताबिक, उनके घर पर हवन-पाठ जारी है. घर के बाहर सिर्फ सुरक्षा कर्मी और मीडिया के लोग हैं. (इनपुट - ललित)

8:32 AM (3 वर्ष पहले)

प्रकाश सिंह बादल को जीत की उम्मीद

Posted by :- Vishnu Rawal

वोटों की गिनती से पहले सुबह पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने अपने परिवार संग घर में पूजा की. परिवार के साथ 94 साल के प्रकाश सिंह बादल घर से ही टीवी पर नतीजे देख रहे हैं. नतीजों के बाद वह मीडिया से बात करेंगे.

8:16 AM (3 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझानों में AAP 8 सीटों पर आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

शुरुआती रुझानों में फिलहाल AAP 8 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस को तीन सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.

8:11 AM (3 वर्ष पहले)

पहले गिने जा रहे पोस्टल बैलेट

Posted by :- Vishnu Rawal

फिलहाल पंजाब समेत पांचों राज्यों में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. करीब 9.30 बजे EVM की गिनती शुरू होगी.

8:08 AM (3 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग की सफाई - EVM पूरी तरह सुरक्षित

Posted by :- Vishnu Rawal

वोटों की गिनती के बीच चुनाव आयोग की सफाई आई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता। EVM 2004 के चुनाव से इस्तेमाल हो रही हैं और 2019 से हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपैट की भी व्यवस्था की है। कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती है.

Advertisement
8:01 AM (3 वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब के साथ-साथ पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पंजाब में 117 सीटों पर चुवाव हुए थे. बहुमत के लिए 59 सीटें चाहिए.

7:27 AM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में शुरू हो जाएगी गिनती

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब समेत सभी पांच राज्यों में 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. अमृतसर से कुछ तस्वीरें आई हैं.

 

7:18 AM (3 वर्ष पहले)

भगवंत मान बोले- उम्मीद पर दुनिया कायम है

Posted by :- Vishnu Rawal

वोटों की गिनती से पहले आप नेता भगवंत मान का बयान सामने आया है. गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद उन्होंने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. हमें पूरी उम्मीद है कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया होगा.

7:12 AM (3 वर्ष पहले)

पटियाला में कैप्टन अमरिंदर समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब के पटियाला जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें घनौर, नाभा, पटियाला, पटियाला ग्रामीण, राजपुरा, समाना, सनौर और शुतराणा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. पटियाला जिले में 20 फरवरी 2022 को मतदान हुआ, जिसमें कुल 73.11 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. जिले की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच अहम मुकाबला है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

7:00 AM (3 वर्ष पहले)

भगवंत मान के घर को फूलों से सजाया गया

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी. इस बीच आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के घर को फूलों से सजाया गया है और जलेबियां बनाई जा रही हैं. 

Advertisement
6:18 AM (3 वर्ष पहले)

AAP पार्टी के कार्यालयों में जश्न का माहौल

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब विधानसभा के चुनाव नतीजों में जहां महज कुछ घंटे बचे हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी के साथ ग्रुप से लेकर चंडीगढ़ तक तमाम कार्यालयों में बड़ी बड़ी स्क्रीन लग गई हैं और जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. चंडीगढ़ के आम आदमी पार्टी कार्यालय में पंजाब के प्रभारी राघव चड्डा मौजूद रहेंगे.

5:58 AM (3 वर्ष पहले)

नतीजों से पहले देर रात गुरुद्वारा पहुंचे चन्नी, की अरदास

Posted by :- om Pratap

पंजाब में विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले देर रात पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी चमकौर साहब के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए और उन्होंने अपनी और अपनी पार्टी की जीत के लिए अरदास की. चन्नी ने कहा कि अब तो ईवीएम मशीनें ही बताएंगी कि पंजाब में कौन जीतेगा.

5:29 AM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू, चन्नी, कैप्टन, मान, मजीठिया के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

Posted by :- om Pratap

पंजाब में कई विधानसभा सीट ऐसी हैं जो चर्चा में है. इनमें नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी, भगवंत मान, विक्रम सिंह मजीठिया और कैप्टन अमरिंदर सिंह की सीट शामिल है. इन सभी नेताओं के प्रदर्शन पर पूरे पंजाब की नजरें टिकी हैं.

5:27 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में चुनाव नतीजों से पहले बढ़ी सियासी गहमागहमी

Posted by :- om Pratap

पंजाब में चुनाव नतीजों से पहले बढ़ी सियासी गहमागहमी

5:07 AM (3 वर्ष पहले)

50 अर्धसैनिक कंपनियां तैनात

Posted by :- om Pratap

मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी, दो को छोड़कर प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 14 मतगणना टेबल होंगे. तीन स्तरीय सुरक्षा का प्रबंधन करने के लिए 50 अर्धसैनिक कंपनियों को तैनात किया गया है.

Advertisement
Advertisement