उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर के साथ-साथ पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज जारी हो रहे हैं. आइए जानते हैं किस सीट पर कौन से उम्मीदवार जीत की ओर बढ़ रहे हैं और कौन हार की ओर? किस सीट पर कितने वोटों का अंतर है?
(यहां क्लिक कर भी देख सकते हैं हर सीट के रिजल्ट)
2017 के चुनाव में क्या रहा था रिजल्ट
117 सीटों वाले पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 20 सीट जीतकर मुख्य विपक्षी दल बनी थी. लेकिन इस बार वह फिलहाल 90 सीटों तक पहुंचती दिख रही है. वह प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) के तूफान में किसी भी पार्टी का कोई नेता टिकता नहीं दिख रहा है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धु, प्रकाश सिंह बादल सब आप के सामने उड़ चुके हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस 77 सीटें जीतकर दस साल बाद सत्ता में लौटी थी. जबकि शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन केवल 18 सीटों तक सिमट गया था.
2017 के विधानसभा चुनाव के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने थे लेकिन चार साल के बाद कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. पंजाब में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 59 सीटों का आंकड़ा हासिल करना होता है. इस बार कड़ी टक्कर चरणजीत सिंह चन्नी और आम आदमी पार्टी के भगवंत मान के बीच मानी जा रही थी. प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ते हुए भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करके अपने वादों को पूरा करने का भरोसा दिलाया.