पंजाब में बीजेपी की ओर से फिरोजपुर शहरी से चुनाव लड़ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह पर एक महिला ने 40 लाख रुपये की ठगी के आरोप लगाया है. ये आरोप राजस्थान के धौलपुर बॉडी की रहने वाली ममता अझर नाम की महिला ने लगाया है.
एक पत्रकार वार्ता के दौरान महिला ने राणा गुरमीत सिंह और उनके ही इलाके के रहने वाले हरि चरण पर आरोप लगाए हैं. महिला ने बताया कि मैं उनके इलाके से चुनाव लड़ना चाहती थी. हरि चरण ने कहा कि मैं आपको कांग्रेस से टिकट दिलवा सकता हूं और उसने हमें दिल्ली में राणा सोढ़ी से मिलवा दिया. राणा सोढ़ी ने हमें आश्वासन दिया कि आप को टिकट मिल जाएगा.
ममता ने बताया- उसके कुछ दिन बाद राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने हरी चरण को हमारे घर पर भेजा और उसने कहा कि टिकट के लिए काम शुरू हो चुका है. उन्होंने मुझसे इसके लिए 10 लाख रुपये की मांग की, जो हमने उनको कैश दे दिया. उसके बाद चुनाव के समय हमें कहा कि आप का काम हो गया है तो आप तीस लाख रुपये ओर लेकर आइये. तब मैंने इनको 30 लाख रुपये राणा सोढ़ी के दिल्ली वाले घर में दे दिए.
महिला ने बताया कि जब टिकट किसी और को मिल गया तो मैंने इन्हें फोन कर अपने पैसे वापस मांगे. इन्होंने टालमटोल शुरू कर दिया, जिसके बाद मैंने वहां की कोर्ट में इनके खिलाफ मुकदमा कर दिया, जो कि आजतक चल रहा है. कोर्ट ने हरी चरण के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए और राणा सोढ़ी के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए. लेकिन इनके रसूख के कारण वहां की पुलिस इन तक आ नहीं पाई. हमें पता लगा तो यहां आकर यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को बता रहे हैं कि इनके खिलाफ धौलपुर की कोर्ट में केस चल रहा तो यह चुनाव कैसे लड़ रहे है. हमारे पैसे वापस करवाये जाएं.
(इनपुट- अक्षय गल्होत्रा)