पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2022) का ऐलान हो चुका है. ऐसे में सारी राजनीतिक पार्टियां लगातार अपना जनाधार मजबूत करने के लिए और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कमरतोड़ मेहनत कर रही हैं. जहां सभी पार्टियों के प्रमुख अपनी-अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं. वहीं इसी बीच पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मैदान में सक्रिय हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.
ट्विटर हैंडल से साझा की जानकारी
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पार्टी के ट्वीट को शेयर करते हुए जानकारी साझा की कि चुनाव आयोग द्वारा पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) को 'हॉकी स्टिक और गेंद' चुनाव चिह्न आवंटित हो गया है. हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि विधानसभा चुनाव 2022 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस क्या कमाल दिखाती है. क्या जनता हॉकी स्टिक और गेंद चुनाव चिह्न को वोट देगी, यह तो समय ही बताएगा.
'बस गोल करना बाकी है'
कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए कहा है कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पंजाब लोक कांग्रेस को अपना पार्टी चिह्न 'हॉकी स्टिक और बॉल' मिल गया है. ट्वीट में आगे लिखा गया है 'बस गोल करना बाकी है.'
बता दें कि बीते दिनों एक बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पंजाब लोक कांग्रेस का मिशन पंजाब में अगली सरकार बनाना है, न कि सिर्फ कांग्रेस को हराना. उन्होंने कहा था कि वह राज्यभर में लोगों से मिल रहे समर्थन से बहुत खुश हैं. जल्द ही तीनों राजनीतिक दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल से कई मौजूदा व पूर्व विधायक पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होंगे.