scorecardresearch
 

CM बनते ही चन्नी ने किया बिजली बिल माफी का ऐलान, कहा- मैं आम आदमी, किसानों पर आंच आई तो गर्दन पेश कर दूंगा

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने एक आम आदमी को पंजाब की कमान सौंपी है.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (India Today Archives)
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (India Today Archives)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • गरीबों के बिजली बिल माफ किए जाएंगे: चरणजीत चन्नी

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि पंजाब में गरीबों और किसानों के बिजली, पानी के बिल माफ किए जाएंगे. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने एक आम आदमी को पंजाब की कमान सौंपी है. जिसके घर में छत नहीं थी, उसे आज कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री बना दिया.

Advertisement

चरणजीत सिंह चन्नी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद रहे.

भावुक हुए पंजाब के नए सीएम

चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार से अपील करेंगे कि तीनों कृषि कानून तुरंत वापस लिए जाएं. अगर ये कानून वापस नहीं लिए गए तो किसानी खत्म हो जाएगी और पंजाब के हर परिवार पर इसका असर पड़ेगा.

सीएम ने कहा कि हम पंजाब के किसानों को कमजोर नहीं होने देंगे. चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर किसानों पर किसी तरह की आंच आई तो वह अपनी गर्दन पेश कर देंगे. 

किसानों, गरीबों के लिए बड़े ऐलान

इस दौरान पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया कि सभी गरीबों के बिल माफ किए जाएंगे, जल्द ही कैबिनेट में यह फैसला पास कर दिया जाएगा. कांग्रेस हाईकमान द्वारा जो 18 मुद्दे हमें पंजाब के लिए दिए गए हैं, उन्हें हम इसी कार्यकाल में पूरा कर देंगे. 

Advertisement

पंजाब के नए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों के बिजली कनेक्शन कटे हुए हैं, उन्हें बहाल कर दिया जाएगा. हड़ताल पर गए हुए सभी कर्मचारियों से मुख्यमंत्री ने अपील की कि उनकी बात मान कर सभी लोग काम पर वापस आ जाएं, कुछ वक्त दें, उनकी चिंताओं को दूर किया जाएगा. 

पंजाब के नए मुख्यमंत्री ने कहा कि हफ्ते में दो दिन सिर्फ जनता की शिकायत को सुना जाएगा. इसके लिए सभी सेक्रेटरी को आदेश जारी कर दिया जाएगा, कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसानों और आम आदमियों को साथ लेकर चला जाएगा और उनकी मुश्किलों को दूर किया जाएगा. पंजाब में पार्टी की नीतियों को लागू किया जाएगा, पार्टी की विचारधारा पर चलकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मुश्किलों को भी दूर किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement