Bhagwant Mann Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी के पंजाब के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आमंत्रित किया है. जानकारी के मुताबिक मान दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो करेंगे. वहीं केजरीवाल ने भगवंत मान की जीत पर कहा कि मेरा छोटा भाई शपथ लेगा. वहीं भगवंत मान को AAP विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पंजाब में सीएम समेत 17 मंत्री होंगे.
पंजाब जीत के बाद राघव चड्ढा ने कहा कि मैं पार्टी की ओर से ऑब्जर्वर के तौर पर आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हुआ था. ऑब्जर्वर के तौर पर पूरी प्रोसिडिंग को हमने कमेंस और कन्क्लूड किया. आम आदमी पार्टी पंजाब यूनिट के लीडर, पंजाब की आन, बान और शान मेरे बड़े भाई सरदार भगवान सिंह मान को विधायकों ने अपना नेता चुना है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान कल सुबह (शनिवार) गवर्नर से मिलेंगे, उन्हें विधायकों का समर्थन पत्र देंगे और सरकार बनाने का क्लेम करेंगे.
राघव ने कहा कि कौन-कौन मंत्री पद की शपथ लेंगे, यह मुख्यमंत्री का, भगवंत मान का प्रोरेगेटिव है, यह भगवंत मान की सरकार है, वे तय करेंगे कि कौन शपथ लेगा. हम आने वाले समय में बताएंगे कि कौन कौन आएंगे. आज भगवंत मान अरविंद केजरीवाल को न्योता देकर आए हैं कि वे शपथग्रहण में आएं.
इससे पहले शुक्रवार को भगवंत मान ने बताया कि आज मैं दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने जा रहा हूं. विधायक दल की मीटिंग विधायक करेंगे. हम अपने विधायकों को कहीं नहीं भेज रहे. मान ने बताया कि वे भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ लेंगे. शपथ की तारीखों का ऐलान आज शाम के बाद होगा. मैं राज्यपाल से मिलने का समय लूंगा. उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा.
शहीद भगत सिंह को बहुत मानते हैं भगवंत मान
भगवंत मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और आमतौर पर उनके जैसे ही कपड़े पहनते हैं. भगवंत मान ने गुरुवार को संगरूर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप लोगों को खुला निमंत्रण दे रहा हूं. पहले शपथ समारोह महलों में होते थे, लेकिन अब ये समारोह शहीदों के गांवों में होंगे. हम खटकरकलां में शपथ लेंगे.'
भगवंत मान ने कहा कि उनकी रैली भगतसिंह के दिए नारे 'इंकलाब ज़िंदाबाद' से ही शुरू और खत्म होती हैं. उन्होंने कहा, 'यह नारा शहीद-ए-आजम की आत्मा को भी सुकून दे रहा होगा. अपने शहीदों के बलिदान को मान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है. हमें उनकी वजह से ही आजादी मिली है.'
भगवंत मान यह घोषणा पहले ही कर चुके हैं कि हर सरकारी कार्यालय में केवल दो ही तस्वीरें होंगी, एक शहीद भगत सिंह की और दूसरी भीमराव आंबेडकर की.
चन्नी दोनों सीटें हारे, भगवंत मान 58 हजार से जीते
आजतक के मंच पर केजरीवाल ने जो लिखकर दिया था, नतीजों में भी वही हुआ. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को दोनों सीट पर हार मिली है. चन्नी, भदौर सीट पर 37,558 वोटों से हार गए हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी के जगरूप सिंह गिल ने हराया. वहीं, चमकौर साहिब में भी चन्नी आप के चरणजीत सिंह से 7,942 वोटों से हार गए हैं.आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान धूरी से 58,206 वोटों से जीत दर्ज की.