scorecardresearch
 

सिद्धू पर ऐलान के बाद अब हरीश रावत का यू-टर्न, बोले- पंजाब पर अभी कुछ फाइनल नहीं

जब इस तरह के संकेत मिले की कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब यूनिट (Punjab Congress) का अध्यक्ष बना सकती है, इन्हीं संकेतों के बाद बवाल बढ़ गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (पीटीआई)
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब कांग्रेस में जारी है आपसी जंग
  • सिद्धू और कैप्टन गुट में आर-पार

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले कांग्रेस पार्टी में दंगल अब भी जारी है. शुक्रवार को एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस बीच कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बयान दिया है कि पंजाब को लेकर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष ही लेंगी. 

Advertisement

दरअसल, बीते दिन इस तरह के संकेत मिले की कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब यूनिट (Punjab Congress) का अध्यक्ष बना सकती है, इन्हीं संकेतों के बाद बवाल बढ़ गया.

नाराज़ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने अलग बैठक बुला ली, इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने समर्थकों के साथ मीटिंग की. इसके साथ ही दोनों गुटों में पोस्टर वॉर भी चल रही है. इस पूरे विवाद के बीच नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर दिल्ली पहुंचे हैं, वह शुक्रवार सुबह सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे.  

पंजाब के दंगल पर क्या बोले हरीश रावत?

पंजाब में जारी दंगल को लेकर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि जब तक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोई ऐलान नहीं करती हैं, तबतक कुछ फाइनल नहीं है. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के पर हरीश रावत ने कहा कि ये कौन कह रहा है, मैंने जो कहा उसे सही तरीके से पढ़ा जाना चाहिए.

Advertisement

क्लिक करें: नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ हिंदू-दलित नेता

पंजाब में बैठकों का दौर...

पंजाब (Punjab) में पार्टी यूनिट के दो फाड़ होने के आसार बढ़ने लगे हैं. पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मीटिंग बुलाई, जिसमें उन्होंने ताज़ा डेवलपमेंट को देखते हुए मंथन किया. वहीं, पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की आस लगाए बैठे नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने साथियों के साथ मीटिंग की. 

जानकारी के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार में मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के घर मीटिंग की, उनके साथ करीब पांच मंत्री और 10 विधायक शामिल हुए. इन्हीं दो बैठकों के बाद ऐसा लगने लगा कि पंजाब का मसला अब हाथ से निकलता जा रहा है. 

कैसे शुरू हुई ताज़ा रार...

दरअसल, कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बयान दिया था कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. जबकि मुख्यमंत्री का पद कैप्टन अमरिंदर के पास ही रह सकता है. हरीश रावत के इसी बयान के बाद पंजाब कांग्रेस में दंगल शुरू हुआ था. 

इस बयान के बाद हरीश रावत की एक बार फिर नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हुई थी. हरीश रावत के मुताबिक, ये मुलाकात उत्तराखंड के मसले पर थी. लेकिन, इस मीटिंग के बाद हरीश रावत ने अपने सिद्धू वाले बयान पर सफाई दी और कहा कि उनका बयान गलत तरीके से 

पोस्टर की जंग भी हुई शुरू...

जैसे ही ये संकेत मिलने लगे कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान मिल सकती है, उनके समर्थक जोश में आ गए हैं. पंजाब के लुधियाना में जगह-जगह पोस्टर लगे हैं, जिनमें नवजोत सिंह सिद्धू की हुंकार का जिक्र है और लिखा है कि बब्बर शेर एक ही होता है. 

इनके अलावा पंजाब के कई इलाकों में कैप्टन अमरिंदर सिंह के भी पोस्टर लगे हैं, जिनमें पंजाब का असली कैप्टन उन्हें ही बताया गया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस की ये जंग कहां जाकर रुकती है, इसपर हर किसी की नज़र है. 

Advertisement


 

  • क्या सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाने से पार्टी को फायदा होगा?

Advertisement
Advertisement