पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में हलचल जारी है. गुरुवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा अपने समर्थकों, विधायकों को लंच कराया जा रहा है. चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में कैप्टन समर्थक जुटे हुए हैं.
इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी आलाकमान पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के तौर-तरीकों से नाराज है. कैप्टन अमरिंदर द्वारा घोषणापत्र में किए गए वादों का महत्व नहीं देने और पंजाब कमेटी की सिफारिशों पर अमल नहीं करने से पार्टी नेतृत्व नाराज है.
सूत्रों का कहना है कि सत्ता विरोधी लहर पर अंकुश लगाने की कोशिश में राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है. साथ ही कांग्रेस आलाकमान राज्य में नए अध्यक्ष का भी ऐलान कर सकता है. पार्टी नेतृत्व कैप्टन पर लगातार नजर रख रही है.
कैप्टन का लंच डिप्लोमेसी
चंडीगढ़ स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के सरकारी निवास पर कांग्रेस के कई नेताओं और विधायकों को लंच डिप्लोमेसी के तहत बुलाया गया है. अब तक पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी, कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिंद्रा, खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी, पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष लाल सिंह, विधायक फतेह जंग बाजवा समेत कई नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के सरकारी निवास पर पहुंचे.
इसे भी क्लिक करें --- पंजाब कांग्रेस में खत्म होगी रार, पार्टी ने माना- सिद्धू जरूरी, बड़ा पद देकर किया जाएगा डैमेज कंट्रोल
पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब के शहरी क्षेत्रों के वरिष्ठ कांग्रेसी सहयोगियों के साथ सार्थक चर्चा हुई. हमने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए उनका फीडबैक लिया है.
Had a fruitful discussion with senior Congress colleagues from urban areas of Punjab. We have taken their feedback to strengthen the party at the grassroots level. pic.twitter.com/HfSmKKpqEI
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 1, 2021
ये सब तब हो रहा है जब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते दिन नई दिल्ली में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा.
गुरुवार को ये जमावाड़ा लगा, ऐसे में इसमें क्या फैसला होता है इसपर हर किसी की नज़रें हैं. क्योंकि खुद अमरिंदर सिंह कई बार नवजोत सिंह सिद्धू को कोई अहम पद देने से इनकार करते आए हैं, ऐसे में अब क्या होता है ये देखने वाली बात होगी.
सिद्धू ने मनवा ली अपनी बात?
नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे वक्त से कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, उनकी बयानबाजी भी लगातार जारी है. इस बीच बीते दिन सिद्धू ने पहले प्रियंका गांधी, फिर राहुल गांधी से लंबी मुलाकात की. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी की ओर से सिद्धू को जो ऑफर दिया गया, वह उन्होंने मान लिया है.
कांग्रेस पार्टी जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकती है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऐसे में अब हर किसी की नज़र कांग्रेस के इसी ऐलान पर आ टिकी है.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के विवाद को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया था. पंजाब के तमाम नेताओं ने कमेटी के सामने अपनी बात रखी थी. तब ये बात सामने आई थी कि जुलाई के पहले हफ्ते में कांग्रेस आलाकमान इस मसले का हल कर सकता है.