scorecardresearch
 

Punjab Election: पंजाब की पॉलिटिक्स में पैरोडी वीडियो की एंट्री, 'थॉर' बन इन नेताओं पर अटैक करते दिखे CM चन्नी

Punjab Elections 2022: सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में हीरो (थॉर) के चेहरे पर सीएम चन्नी का मुखौटा लगाया गया है. साथ ही पंजाब कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ उनके सहयोगी के तौर पर दिखाया गया है. इस पैरोडी वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को भी फिल्म के अलग-अलग किरदारों के रूप में प्रदर्शित किया गया है.

Advertisement
X
पंजाब की राजनीति में अब पैरोडी वीडियो की एंट्री हो गई है.
पंजाब की राजनीति में अब पैरोडी वीडियो की एंट्री हो गई है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब कांग्रेस ने यह वीडियो जारी किया है
  • चुनावी माहौल में जारी है घमासान

पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा सियासी घमासान जारी है. इसी बीच सूबे की राजनीति में अब पैरोडी वीडियो की एंट्री हो गई है. हॉलीवुड की थॉर सीरीज से लिया गया यह वीडियो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर बना है. इस वीडियो में चन्नी को थॉर यानी हीरो के रूप में दर्शाया गया है, जो विरोधियों को परास्त करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

पंजाब कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी 34 सेकंड के इस वीडियो में हीरो (थॉर) के चेहरे पर सीएम चन्नी का मुखौटा लगाया गया है. साथ ही पंजाब कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को उनके सहयोगी के तौर पर दिखाया गया है. इस पैरोडी वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को भी फिल्म के अलग अलग किरदारों के रूप में प्रदर्शित किया गया है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए पंजाब कांग्रेस ने लिखा है, ''हम अपने प्यारे राज्य पंजाब और यहां के लोगों को बुरी ताकतों के चंगुल से छुड़ाने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे.''

पैरोडी वीडियो में एक किरदार अपने दुश्मनों से कहता नजर आता है, ''अब नहीं बचोगे तुम लोग...', कहां गए केजरीवाल और मोदी.''  वहीं, कांग्रेस नेता हथियारों के जरिए मुख्य विपक्षी दलों के नेताओं पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह को बुरी ताकत मानकर उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच खटास और बढ़ गई है. उधर, राज्य की कांग्रेस इकाई इस चुनाव में अपनी बड़ी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी पर हमलावर बनी हुई है. साथ अकाली दल के नेताओं पर सिद्धू समेत कांग्रेस सरकार की भृकुटियां पहले से तनी हुई हैं.   

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान होना है. राज्य के सभी 117 सीटों पर अब 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को बाकी राज्यों के साथ की जाएगी.  

 

Advertisement
Advertisement