scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Sidhu Resigns: सिद्धू से मिले परगट सिंह और राजा, कहा- गलतफहमियों से बिगड़े हालात, सुलझा लेंगे मसला

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 सितंबर 2021, 12:41 AM IST

Navjot Singh Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब में सियासी संकट गहरा गया है. राज्य सरकार में इस्तीफे की झड़ी के बीच कैप्टन गुट के विधायकों ने उनसे विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है. वहीं, सिद्धू खेमे के मंत्रियों का कहना है कि गलतफहमियों से ये स्थिति बनी है. कल तक मसला सुलझा लेंगे.

Punjab Congress Updates Punjab Congress Updates

हाइलाइट्स

  • सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा
  • रजिया सुल्ताना के साथ, 2 प्रदेश महासचिव का इस्तीफा
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया तीखा पलटवार
  • अब आलाकमान के फैसले पर सभी की निगाहें

Navjot Singh Sidhu: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह का बयान आया. कैप्टन अमिरंदर सिंह सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि मैंने कहा था कि वो स्थिर आदमी नहीं हैं. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फीट नहीं हैं. उन्होंने सिद्धू के समर्थन में हो रहे इस्तीफे को ड्रामा बताया.  

11:12 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू से मिले परगट सिंह और अमरिंदर सिंह राजा

Posted by :- Tirupati Srivastava

पटियाला में कैबिनेट मंत्री परगट सिंह और अमरिंदर सिंह राजा ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कुछ छोटे मुद्दे हैं, जो कुछ गलतफहमियों से पैदा हुए हैं. ये सभी मुद्दे कल तक सुलझा लिए जाएंगे. 

10:51 PM (3 वर्ष पहले)

जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगाः बावा हेनरी

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस विधायक बावा हेनरी ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. 3-4 मुद्दे हैं, पार्टी फोरम में उनकी चर्चा हो रही है.

9:19 PM (3 वर्ष पहले)

गौतम सेठ ने पंजाब कांग्रेस महासचिव के पद से दिया इस्तीफा

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी है. सिद्ध के समर्थन में गौतम सेठ ने पंजाब कांग्रेस महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले महासचिव के पद से योगिंदर ढींगरा ने इस्तीफा दिया था. वहीं, इस घटनाक्रम के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने सिद्धू पर निशाना साधा है. जाखड़ ने कहा कि ये सिर्फ क्रिकेट नहीं है. उन्होंने कांग्रेस आलाकमान के भरोसे को नुकसान पहुंचाया है. भरोसे का उल्लंघन होना सही नहीं है. 

8:45 PM (3 वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट कराने की मांग उठी

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब में सियासी भूचाल बढ़ता ही जा रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह खेमे के विधायकों ने उनसे से विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है. 

Advertisement
8:41 PM (3 वर्ष पहले)

कल पंजाब कैबिनेट की बैठक

Posted by :- Tirupati Srivastava

नवजोत सिंह सिद्धू के घर उनके खेमे के नेताओं का जमावड़ा लगा है. कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली रजिया सुल्ताना, परगट सिंह, विधायक कुलबीर सिंह जीरो उनके घर मौजूद हैं. कल सुबह 10.30 बजे पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. 

8:17 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं!

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. शीर्ष नेतृत्व ने राज्य नेतृत्व से पहले अपने स्तर पर मामले को सुलझाने को कहा है. 

8:15 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू से इस्तीफा वापस लेने की अपील

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफा वापस लेने की अपील की है. 

7:41 PM (3 वर्ष पहले)

कैप्टन बोले- जल्द बड़ा फैसला लूंगा.

Posted by :- Tirupati Srivastava

सिद्धू के समर्थन में हो रहे इस्तीफे को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ड्रामा करार दिया है. सिद्धू किसी दूसरे पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात पर पूरी नजर है. जल्द बड़ा फैसला लूंगा. अभी जानकारी आई है कि परगट सिंह ने अभी अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. 

7:35 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर ढींगरा का इस्तीफा

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर ढींगरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है. इधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के समर्थन में हो रहे इस्तीफे को ड्रामा बताया है. 

Advertisement
7:17 PM (3 वर्ष पहले)

रजिया सुल्ताना के बाद परगट सिंह ने इस्तीफा दिया

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब सरकार में इस्तीफे की झड़ी लग गई है. नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के बाद परगट सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. परगट सिंह पंजाब खेल शिक्षा युवा मामलों के मंत्री थे. बताया जा रहा है कि पटियाला में सिद्धू के घर बैठक चल रही है. इस बैठक में परगट भी शामिल होने वाले हैं. फिलहाल रजिया सुल्ताना सहित उनके गुट के नेताओं के बीच मंथन जारी है. 

6:42 PM (3 वर्ष पहले)

अब कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने दिया इस्तीफा

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब में सियासी संकट गहराता जा रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रजिया सुल्तान पूर्व IPS अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं. मोहम्मद मुस्तफा सिद्धू के सलाहकार हैं. इस्तीफे के बाद रजिया सुल्ताना ने सोनिया और राहुल गांधी का आभार जताया है. 

6:29 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद ने कसा तंज

Posted by :- Tirupati Srivastava
5:49 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस नहीं बची, तो देश नहीं बचेगाः कन्हैया कुमार

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस का दामन थामने के बाद मीडिया से बातचीत में कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस नहीं बची, तो देश नहीं बचेगा. जब विपक्ष कमजोर होता है तो सरकार तानाशाह हो जाती है. इसलिए ये बहुत चिंता की बात है. उन्होंने कहा, मैं आपको स्पष्ट कर देता हूं कि देश में प्रधानमंत्री अब भी हैं, पहले भी थे और आगे भी होते रहेंगे. मुझे महसूस होता है कि इस देश में कुछ लोग, वो सिर्फ लोग नहीं है, वो एक सोच है. इस देश की चिंतन परंपरा, संस्कृति, मूल्स, इतिहास, वर्तमान और भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.  

5:39 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू से मिलने पटियाला जा रहे चन्नी

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने पटियाला जा रहे हैं. वो 7.30 बजे तक पटियाला पहुंचेंगे. 

Advertisement
5:33 PM (3 वर्ष पहले)

इस्तीफा देकर सिद्धू ने दिखाया, वो अस्थिर हैंः कैप्टन

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली पहुंचे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने कहा था कि ये आदमी (नवजोत सिंह सिद्धू) अस्थिर है और उसने इस्तीफ़ा देकर खुद ही दिखा दिया. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फीट नहीं हैं. बीजेपी में शामिल होने को लेकर चल रही अटकलों पर कैप्टन ने कहा कि मैं दिल्ली किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं.

5:24 PM (3 वर्ष पहले)

जिग्नेश-कन्हैया कांग्रेस में, कांग्रेस की पीसी शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है. 

5:20 PM (3 वर्ष पहले)

कैप्टन बोले- किसी नेता से नहीं मिलने आया

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वो दिल्ली में किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने आए हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं

5:14 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कैप्टन, हलचल बढ़ी

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब में मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंच चुके हैं. यहां वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मिल सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन BJP में शामिल हो सकते हैं, विरोधी पार्टियों और राजनीतिक विश्लेषक से लेकर कांग्रेसी भी कैप्टन के रुख का इंतजार कर रहे थे.

5:11 PM (3 वर्ष पहले)

जिग्नेश-कन्हैया कांग्रेस में शामिल

Posted by :- Tirupati Srivastava

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए.

Advertisement
5:08 PM (3 वर्ष पहले)

23 जुलाई को पंजाब कांग्रेस चीफ बने थे सिद्धू

Posted by :- Tirupati Srivastava

नवजोत सिंह सिद्धू को इसी साल 23 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी. जुलाई-अगस्त में पार्टी में छिड़े अंदरूनी घमासान के बाद उन्हें पीसीसी चीफ़ के पद पर नियुक्त किया गया था.

5:06 PM (3 वर्ष पहले)

चन्नी बोले- इस्तीफे की मुझे जानकारी नहीं

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब में राजनीतिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu resign) के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के थोड़ी देर बाद ही राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आयोजित पीसी में कहा कि मुझे उनके इस्तीफे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर सिद्धू नाराज हैं तो उनसे मिलकर बात करेंगे. 

5:04 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस हाईकमान की टेंशन बढ़ाने वाला है

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस नेतृत्व को झटका देने वाला सिद्धू का ये पत्र उस वक्त सामने आया है, जब गांधी परिवार हिमाचल से छुट्टी मनाकर दिल्ली भी नहीं लौटा था. आगे जाकर सिद्धू क्या करेंगे ये किसी को नहीं पता, लेकिन फिलहाल उन्होंने जो किया है वो कांग्रेस हाईकमान की टेंशन बढ़ाने वाला है.

5:03 PM (3 वर्ष पहले)

संबित पात्रा ने ली चुटकी

Posted by :- Tirupati Srivastava
5:02 PM (3 वर्ष पहले)

इन बातों से भी खफा थे सिद्धू?

Posted by :- Tirupati Srivastava

सिद्धू के इस्तीफे को लेकर सिद्धू खेमे से दबी आवाजों में कुछ बातें कही जा रहीं है. सिद्धू खेमे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू एजी एपीएस देओल की नियुक्ति से खुश नहीं थे. साथ ही राणा रणजीत सिंह के शामिल होने से भी सिद्धू नाराज थे. इन सबके अलावा एक वजह ये भी सामने आ रही है कि सिद्धू का जो 18 सूत्रीय एजेंडा है, उसे सीएम चन्नी पार्टी आलाकमान और कैबिनेट के सामने नहीं रख रहे थे. बताया ये भी जा रहा है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा को गृह विभाग मिलने से भी सिद्धू नाराज थे.

Advertisement
4:52 PM (3 वर्ष पहले)

भगत सिंह पार्क में राहुल गांधी के साथ कन्हैया-जिग्नेश

Posted by :- Tirupati Srivastava

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी आज कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के शहीद-ए-आजम भगत सिंह पार्क में दोनों नेताओं के साथ पहुंचे हैं.

4:38 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू के इस्तीफे के पीछे हो सकती हैं ये वजहें

Posted by :- Tirupati Srivastava

एडवोकेट जनरल (एजी) की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू किसी एक नाम पर सहमत नहीं हो पा रहे थे. सिद्धू चाहते थे कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज कुलदीप सिंह के बेटे डीएस पटवालिया को इस पद पर नियुक्‍त किया जाए और ऐसा लगभग फाइनल हो गया था, लेकिन सीएम चन्नी के अड़ने के बाद बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अनमोल रतन सिद्धू का नाम चल पड़ा. हालांकि, हाईकमान की दखल के बाद अमरप्रीत सिंह देयोल को एडवोकेट जनरल नियुक्त किया था.

4:36 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू के नाराजगी के क्या है कारण

Posted by :- Tirupati Srivastava

सूत्रों के मुताबिक, नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उनकी बन नहीं रही थी और उनके कुछ फैसलों से भी सिद्धू खुश नहीं थे. 

1. कैबिनेट में जिस तरह पोर्टफोलिया बांटा गया, उससे नवजोत सिंह सिद्धू खुश नहीं थे.
2. नई कैबिनेट में सुखविंदर सिंह रंधावा को गृह मंत्री बनाया गया है, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू और उनके साथी इसका विरोध करते रहे.
3. अमृतसर सुधार ट्रस्ट का लेटर चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा  दिया गया. जबकि सिद्धू इसे सौंपना चाहते थे.
4. कुछ अफसरों के ट्रांसफर से भी सिद्धू खुश नहीं थे.

4:29 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैप्टन का बयान

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान आया. कैप्टन अमिरंदर सिंह सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि मैंने कहा था कि वो स्थिर आदमी नहीं हैं. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फीट नहीं हैं. 

4:28 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Posted by :- Tirupati Srivastava

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर हर किसी को चौंका दिया है. सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं. मैं कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा. 

Advertisement
Advertisement