पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सीएम फेस कौन होगा, इस पर अगले हफ्ते फैसला होगा. दरअसल, सीएम फेस के लिए आज ऐलान किया जाना था लेकिन बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब अगले हफ्ते सीएम फेस का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन के दौरे पर पंजाब पहुंचे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार को भी घेरा. उन्होंने सुरक्षा में चूक को लेकर कई सवाल उठाए हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे केजरीवाल ने इसके अलावा बेअदबी और ब्लास्ट मामले को लेकर भी चन्नी सरकार को घेरा.
केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो हम पंजाब के लोगों को कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने और बेअदबी की पिछली सभी घटनाओं में न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. चाहे वह पीएम हो या कोई और.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पिछले कई वर्षों से राज्य को कथित रूप से लूटने के लिए कांग्रेस और बादल परिवार की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और बादल परिवार का गठजोड़ पिछले कई सालों से चल रहा है। कांग्रेस और बादल परिवार दोनों पंजाब को लूटते रहे हैं. अब यह खत्म हो जाएगा. पंजाब में खुशहाली आएगी और पंजाब के लिए अच्छा समय आने वाला है.
राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने हाल ही में बम विस्फोट, बेअदबी की घटनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगने की घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है. चन्नी सरकार इसे संभाल नहीं पाई है.
बता दें कि पिछले साल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने घोषणा की थी कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा सिख समुदाय से होगा. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 14 फरवरी को होगी जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.