scorecardresearch
 

पंजाब चुनाव: चरणजीत सिंह चन्नी होंगे कांग्रेस के CM फेस! विद्रोह से निपटने के लिए बना यह प्लान

पंजाब विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) ही कांग्रेस पार्टी का सीएम पद का चेहरा हो सकते हैं. पार्टी ने संभावित विद्रोह से निपटने का रास्ता भी निकाला है.

Advertisement
X
चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस सीएम फेस घोषित कर सकती है
चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस सीएम फेस घोषित कर सकती है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AAP, अकाली दल ने सीएम फेस घोषित किया
  • पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए क्या कांग्रेस पार्टी चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस घोषित करेगी? आम आदमी पार्टी के बाद अकाली दल ने भी अपने सीएम फेस का ऐलान कर दिया है. इसके बाद अब कांग्रेस भी सीएम फेस के संग चुनावी मैदान में उतरने का मन बनाती दिख रही है. हालांकि, कांग्रेस को संभावित विद्रोह का डर है, जिसकी वजह से वह अबतक सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही गई है.

Advertisement

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में सीएम चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ही सीएम फेस के दावेदार हैं. दूसरी तरफ विद्रोह के डर से राहुल गांधी ने पहले ही दोनों तरफ से इस बात का भरोसा लिया है कि पार्टी के फैसले को वे लोग मंजूर करेंगे. संभावित विद्रोह से निपटने के लिए ही पंजाब की सत्ताधारी पार्टी ने अबतक सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है.

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी चुनाव से ऐन पहले सीएम फेस का ऐलान करेगी, जिससे विद्रोही कैंप के पास फैसले को मानने के अलावा कोई दूसरा चारा ना बचे.

चन्नी के सपोर्ट में कुछ मंत्री

चरणजीत चन्नी को सीएम पद संभाले अभी तीन ही महीने हुए हैं, लेकिन कम वक्त में आम लोगों को ध्यान में रखकर उन्होंने कुछ फैसले लिए हैं, जिसके बाद से उनकी स्वीकार्यता बढ़ गई है. कुछ कैबिनेट मंत्री भी उनके पक्ष में हैं. वे भी चन्नी को सीएम फेस बनाने के सपोर्ट में हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ हैं नवजोत सिंह सिद्धू. उनकी तरफ से लोगों को यह जताया जा रहा है कि उनके पास पंजाब के विकास के लिए एक नया मॉडल है.

क्लिक कर पढ़ें - Punjab Election: सीएम चन्नी को कांग्रेस ने दो विधानसभा सीट से मैदान में क्यों उतारा? जानें

हालांकि, अबतक मिले इशारों से चन्नी की दावेदारी प्रबल है. चन्नी को कांग्रेस ने दो सीटों (चमकौर साहिब और भदौर) से उम्मीदवार बनाया है. साल 2017 में पार्टी के सीएम फेस कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी दो सीटों से मैदान में उतारा गया था.

हालांकि, सिद्धू ग्रुप की तरफ से चन्नी को एक ही सीट से लड़ने की सलाह दी जा रही है. सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर डल्ला का कहना है कि जिस तरह सिद्धू ने कहा कि वह अमृतसर के अलावा कहीं से नहीं लड़ेंगे, इसी तरह चन्नी को भी एक ही सीट से लड़ना चाहिए. डल्ला ने सिद्धू को सीएम फेस घोषित करने की वकालत भी की.

 

Advertisement
Advertisement