scorecardresearch
 

पंजाब में बोले केजरीवाल- केंद्र सरकार से दिल्ली में मतभेद, देश के मुद्दों पर साथ काम किया

लुधियाना में प्रेस वार्ता करते हुए अरविंद केजरीवाल ने जोर देकर कहा है कि राष्ट्रहित के मामलों में उनकी सरकार ने हमेशा केंद्र के साथ मिलकर काम किया है. वे सुरक्षा जैसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केजरीवाल बोले- ईमानदार ऑफिसर की नियुक्ति होगी
  • 'बॉर्डर पार से आ रहे हर नशे पर रोक लगाने का काम करेंगे'

पंजाब की राजनीति में नया विकल्प बनने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी जोरों से अपना प्रचार कर रही है. आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार रैलियां कर रहे हैं, पंजाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. अब उनकी तरफ से लुधियाना में भी प्रेस वॉर्ता की गई है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने इस बार सुरक्षा के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं करनी है. पंजाब को हर खतरे से बचाने पर फोकस देना है. वे कहते हैं कि पंजाब में पिछले कुछ महीने में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाली घटनायें हुई हैं. पंजाब के लोगों को आश्वासन देता हूँ कि सुरक्षा कि ज़िम्मेदारी AAP की होगी. केंद्र सरकार  से दिल्ली में मतभेद हैं लेकिन देश के मुद्दे में मिलकर काम किया है. राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा पर राजनीति नहीं करेंगे. देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे.

वहीं नशे के मुद्दे पर केजरीवाल ने दो टूक जवाब देते हुए बताया है कि बॉर्डर पार से नशा आता है, ड्रोन आते हैं. ये घटना  तब घटती है ज़ब वहां के लोग यहाँ के लोग खरीद लेते हैं. ईमानदार सरकार होगी तो बॉर्डर से इस तरफ नशा नहीं आएगा. बेईमान मुख्यमंत्री अगर अफसरों की मीटिंग बुलाकर हिसाब पूछेगा, वहीं ईमानदार मुख्यमंत्री अच्छे अफसर की पोस्टिंग करेगा. इसके बाद केजरीवाल ने SYL विवाद पर भी विस्तार से अपनी बात रखी.

Advertisement

उन्होंने बोला कि SYL किसने बनाना  शुरू  किया? ज़ब शुरू हुआ तो लोगों को गुड़गांव में ज़मीन मिली थी. ज़ब मामला राजनीतिक हुआ तो यहाँ अकाली भाजपा कि सरकार थी, तब समाधान क्यों नहीं किया. ये कोर्ट में अलग बयान  देते हैं. पंजाब का हक़ मरना नहीं चाहिए. कोर्ट में या मिलकर बैठकर फैसला लेंगे. स्टैंड से समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने इसके अलावा पंजाब का पानी दिल्ली जाने वाला बयान बेतुका बता दिया है. उनकी नजरों में विपक्ष बिना किसी तथ्य के एक ईमानदार सरकार पर निशाना साध रहा है.

Advertisement
Advertisement