पंजाब की राजनीति में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी उम्मीद हैं. उन्हें सत्ता संभाले जरूर कुछ ही समय हुआ है, लेकिन उसी कार्यकाल के दम पर फिर सरकार बनाने का प्रयास है. लेकिन विपक्ष की नजरों में चन्नी सिर्फ ऐलान कर रहे हैं, वे चुनाव को देखते हुए जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्हें ऐलानजीत करार दिया गया है.
अब पंजाब सीएम ने इस आरोप पर तीखा प्रहार किया है. अकाली को जवाब देते हुए सीएम चन्नी ने जोर देकर कहा है कि वे ऐलानजीत नहीं हैं, बल्कि विश्वजीत हैं. उनके सत्ता संभालते ही हर फैसले को जमीन पर उतारा गया है, हर वादा पूरा किया गया है. वे कहते हैं कि मेरी सरकार ने पंजाब के हित में कई कदम उठाए हैं. हमने अपने काम से आम जनता का दिल जीता है. इसलिए मैं ऐलानवादी नहीं हूं, विश्वजीत हूं.
इसके अलावा सीएम ने इस बात पर भी आपत्ति जाहिर की है कि हर कोई उनकी सरकार को चन्नी सरकार कहकर संबोधित करता है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि ये कोई चन्नी सरकार नहीं, बल्कि चंगी सरकार है जिसने पंजाब के विकास के लिए बेहतरीन काम किया है. वैसे इस समय सीएम चन्नी के हर दावे पर सबसे ज्यादा सवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खड़े कर रहे हैं.
अब चन्नी ने केजरीवाल को भी जवाब दे दिया है. उनके मुताबिक केजरीवाल सिर्फ बुराई करने के लिए किसी की बुराई करते हैं. उन्हें खुद निंदा से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बिना किसी तथ्य के कुछ भी बोलते रहना भी उचित नहीं. उन्होंने केजरीवाल को नसीहत दी कि वे उनके पंजाब मॉडल को दिल्ली में भी लागू करें. उनके मुताबिक पंजाब मॉडल में जो भी वादे किए जाते हैं, उन्हें समय रहते जमीन पर भी उतार दिया जाता है.
सीएम ने दावा किया है कि मात्र 72 दिनों में उनकी सरकार ने अपने 60 वादें जमीन पर उतार दिए हैं. वे मानते हैं के जितना काम पिछली सरकारों ने नहीं किया है, उन्होंने 72 दिनों में वो कर दिखाया.