शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को कांग्रेस के थीम सॉन्ग "पंजाब दी चढ़दी कला...कांग्रेस मंगे सरबत दा भला" के खिलाफ शिकायत दी है. अकाली दल ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने थीम सॉन्ग की लाइनों के लिए सिख प्रार्थना "नानक नाम चढ़दी कला...तेरे भाने सरबत दा भला" का इस्तेमाल किया है और ऐसा करके कांग्रेस ने एक धार्मिक प्रार्थना का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की है. और ये चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस का सीधे तौर पर उल्लंघन है. ऐसे में चुनाव आयोग को पंजाब कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
इस शिकायत में अकाली दल ने कहा है कि इस थीम सॉन्ग के वीडियो में पंजाब सरकार के सरकारी एडवरटाइजमेंट के वीडियो की फुटेज का भी इस्तेमाल किया गया है जोकि चुनाव आयोग के प्रावधानों का उल्लंघन है. शिरोमणि अकाली दल के द्वारा पंजाब कांग्रेस के थीम सॉन्ग पर जताए गए एतराज पर कांग्रेस ने तल्ख टिप्पणी की है. पंजाब कांग्रेस ने अकाली दल का एक वीडियो एड जारी किया जिसमें अकाली दल को सरबत का भला करने वाली पार्टी बताए जाने की बात की जा रही है. कांग्रेस ने ये भी साफ किया कि "कांग्रेस मंगे सरबत दा भला" नारे को इलेक्शन कमिशन से अप्रूव करवाने के बाद ही कैंपेन का हिस्सा बनाया गया और इससे पहले पूरे पंजाब में इसी नारे के साथ जगह-जगह पोस्टर भी लगाए जा चुके हैं.