पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की आंधी चलती दिख रही है. आजतक ने Axis My India के साथ जो एग्जिट पोल किया है, उसमें आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनती दिख रही है. आप के खाते में 76-90 सीटे जाती दिख रही हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी काफी पीछे छूट रही है. उसके खाते में मात्र 19-31 सीटे आती दिख रही हैं. अकाली की बात करें तो वो सिर्फ 7-11 सीटों पर सिमट सकती है. वहीं बीजेपी की बात करें तो उसके प्रदर्शन में भी सुधार होता नहीं दिख रहा है. इस चुनाव में वो सिर्फ 1-4 सीटे जीत सकती है.
पंजाब में किसे कितना वोट शेयर?
वोट शेयर की बात करें तो यहां भी आप को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है. इस विधानसभा चुनाव में आप को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस को 10 फीसदी तक का नुकसान होता दिख रहा है. उसका वोट शेयर 28 % रह सकता है. बीजेपी की बात करें तो उसका वोट शेयर 7 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं अकाली दल को 19 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.
एग्जिट पोल में ये भी स्पष्ट दिख रहा है कि युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डाला है. ये भी अनुमान है कि पंजाब में 10 फीसदी जो हिंदू एससी है, उस पर कांग्रेस अपनी पकड़ बनाए हुए है. वहीं दो फीसदी ईसाई वोटबैंक पर भी कांग्रेस की ही मजबूती दिख रही है. लेकिन जैसे ही बात सिख एससी की आती है, यहां पर आप बाजी मार सकती है. इस समाज का उसे 38 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. कांग्रेस के खाते में 35 फीसदी वोट जा सकता है, वहीं अकाली को 20 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
महिला वोटर कहां गया?
एग्जिट पोल बताता है कि महिला वोटरों ने भी आप को बढ़ चढ़कर वोट दिया है. पार्टी को 42 फीसदी महिलाओं का समर्थन हासिल होता दिखा है. कांग्रेस को 29 फीसदी महिलाओं का वोट मिला है, अकाली को 18% का और बीजेपी को 6 फीसदी.
अलग-अलग क्षेत्रों में बांटकर देखें तो यहां भी आप ने हर जगह बढ़िया प्रदर्शन किया है. माझा जिले की बात करें तो वहां से कुल 25 सीटें आती हैं. इस क्षेत्र में आप को 14 सीटें मिलने का अनुमान हैं, कांग्रेस को 7 सीटें मिल सकती हैं, बीजेपी को 1 और अन्य के खाते में कुछ भी नहीं.