scorecardresearch
 

Punjab Chunav 2022: अमृतसर में सिद्धू ने नाराज वोटर्स से मांगी माफी, कहा- संपर्क न साध पाना मेरी सबसे बड़ी गलती

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को जनता से माफी मांगनी पड़ गई है. उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि वे पिछले पांच साल में अपने क्षेत्र के लोगों संग ज्यादा संपर्क नहीं साध पाए.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमृतसर ईस्ट से प्रत्याशी बने हैं सिद्धू
  • अकाली के ब्रिकम सिंह मजीठिया दे रहे टक्कर

Punjab Vidhan Sabha Chunav 2022: पंजाब चुनाव का आज आखिरी दिन है. इसके बाद गेंद जनता के पाले में रहेगी और 20 फरवरी को ईवीएम में सभी प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो जाएगी. लेकिन इस बीच अपने पक्ष में माहौल करने के लिए हर पार्टी, हर नेता अलग-अलग दांव चल रहा है. ऐसा ही एक दांव पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चल दिया है.

Advertisement

वे गुरुवार को अमृतसर ईस्ट में अपने लिए वोट मांगने गए थे. उनके समर्थक भी घर-घर जाकर सिद्धू के लिए वोट की अपील कर रहे थे. लेकिन तब कई दरवाजे बंद रहे और लोगों ने बाहर ना आने का फैसला किया. इसके अलावा जब नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी वहां प्रचार के लिए गईं तो एक शख्स ने गुस्से में कह दिया कि सिद्धू से उन लोगों का कभी भी कोई संपर्क नहीं हो पाया.

अब जब सिद्धू को जमीनी हकीकत का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत अपने क्षेत्र के वोटरों से माफी मांग ली. सिद्धू ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी गलती ये रही कि मैं आप लोगों से सीधा संपर्क नहीं साध पाया. मैं उन कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पाया जो मुझसे सुबह के 1.30 बजे मिलना चाहते थे. मैंने अपनी अमृतसर की जनता को वादा किया है कि इन्हें कभी नहीं छोड़ूंगा. मैंने अपने लोगों के लिए कैबिनेट की बर्थ भी त्याग दी थी.

Advertisement

सिद्धू ने आगे ऐलान कर दिया कि अब वे hello MLA के नाम से एक लैंडलाइन नंबर शुरू करेंगे जहां पर एक घंटे के अंदर वे खुद कार्यकर्ताओं और लोगों से संपर्क साधेंगे. सिद्धू ने ये तर्क भी दिया है कि अब वे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, ऐसे में उनके पास ज्यादा ताकत है. उनकी माने तो अगले पांच सालों में वे अपने क्षेत्र को 100 साल आगे ले जाएंगे.

बता दें कि सिद्धू को इस बार अपनी सीट पर कड़ा मुकाबला मिल रहा है. अकाली दल की तरफ से ब्रिकम सिंह मजीठिया चुनावी मैदान में खड़े हैं. वे इस बात से खुश भी हैं कि लोगों ने सिद्धू के आने पर घर के दरवाजे बंद कर लिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि जो पांच साल में एक बार भी अपने क्षेत्र नहीं आया, उसे वोट नहीं दिया जा सकता.

Advertisement
Advertisement