भारतीय जनता पार्टी और पंजाब लोक कांग्रेस के नेता ने शुक्रवार को NDA की तरफ से 11 संकल्प पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए जारी किया है. इस दौरान भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहे. वहीं, संयुक्त अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा भी मौजूद रहे. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पंजाब राज्य गवर्नेंस की समस्या से जूझ रहा है. राज्य में तरह-तरह के माफिया काम कर रहे हैं.
हरदीप पुरी ने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात की कैप्टन अमरेंदर सिंह हमारे साथ हैं. 11 संकल्प के मध्यम से पंजाब की जनता के लिए हमारा कमिटमेंट हम रखने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब और यहां के लोग आज रेत माफिया, नशा, कानून व्यवस्था, बेअदबी सहित तमाम मामलों से जूझ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो बजट पेश किया गया है, उससे साफ है कि देश किस तरह से विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब की परिस्थिति बेहद खराब है. हम पहले फक्र के साथ कहते थे कि पंजाब हमारा राज्य है, हम पंजाबी हैं. लेकिन आज पंजाब हर तरह से पिछड़ रहा है.
हरदीप पुरी ने कहा कि हमारा विजन डॉक्यूमेंट पंजाब की रग और उसके दिल को समझते हुए बनाया गया है. एनडीए की ओर से पंजाब के लिए जारी किए गए ये 11 संकल्प...
1- शांति भाईचारा
2- माफिया मुक्त पंजाब
3- नशा मुक्त पंजाब
4- हर हाथ रोजगार
5- खुशहाल किसान
6- न्यारी शिक्षा
7- औद्योगिक इंकलाब
8- विकसित पंजाब
9- सशक्त नारी
10- सबका साथ सबका विकास
11- स्वास्थ पंजाब
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 सीटों पर, पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर और 15 सीटों पर संयुक्त अकाली दल-ढिंसा चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब की 117 सीटों पर (Punjab Polling Schedule) एक चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.
ये भी पढ़ें