scorecardresearch
 

पंजाब: चुनाव से पहले सिख समाज के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

पीएम मोदी और सिख समाज के प्रमुखों की इस मुलाकात को पंजाब चुनाव से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है. पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है.

Advertisement
X
सिख समाज के लोगों से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
सिख समाज के लोगों से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुलाकात को पंजाब चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा
  • 20 फरवरी को पंजाब में होना है चुनाव

पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होना है. आज प्रचार का आखिरी दिन है. इस बीच चुनाव से ठीक 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री आवास पर सिख समाज के प्रमुख लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी और सिख समाज के लोगों के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. पीएम मोदी और सिख समाज के प्रमुखों की इस मुलाकात को पंजाब चुनाव से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है. इस मुलाकात से सिख समाज में भाजपा और पीएम मोदी को लेकर एक साकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

पीएम मोदी से मुलाकात करने वालों में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, सुल्तानपुर लोधी के पद्म श्री से सम्मानित बाबा बलबीर सिंह, सेवापंथी संगठन के अध्यक्ष यमुना नगर के महंत कमरजीत सिंह, करनाल के नानकसर के डेरा बाबा जग सिंह के बाबा जोगा सिंह, अमृतसर के मुखी डेरा बाबा तेरा सिंह के संत बाबा मेजर सिंह, आनंदपुर साहिब में कार सेवा से जुड़े जत्थेदार बाबा साहिब सिंह, भैनी साहिब के सुरेंदर सिंह नामधारी दरबार, पंजवा तख्त शिरोमणि अकाली बुध दल के बाबा जस्सा सिंह, चौक मेहता में दकसाल के डॉ. हरभजन सिंह, जत्थेदार तख्त श्री पटना साहिब के सिंह साहिब ज्ञानी रंजीत सिंह शामिल हैं.

2017 में कैसे थे पंजाब चुनाव के परिणाम?

बता दें कि जिन 5 राज्यों में चुनाव चल रहे हैं. उनमें से पंजाब एकलौता राज्य है, जहां पर कांग्रेस सत्ता में है. पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है, जिसके चलते यहां चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस सूबे में अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू की अगुवाई में जद्दोजहद कर रही है तो आम आदमी पार्टी इस बार नंबर दो से नंबर वन बनने की जुगत में है. वहीं, अकाली दल ने बसपा के साथ हाथ मिला रखा है तो बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव ढीढसा की पार्टी के साथ गठबंधन किया है. 117 सीटों वाले पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 77 सीटें जीतकर 10 साल के बाद सत्ता में लौटी थी, जबकि शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी केवल 18 सीटों तक सिमट गए थे. आम आदमी पार्टी 20 सीट जीतकर मुख्य विपक्षी दल बनी थी.

Advertisement
Advertisement