scorecardresearch
 

Punjab Election: पंजाब में चुनाव टलने का क्या है काशी कनेक्शन? चन्नी समेत राजनीतिक पार्टियों ने EC से क्या कहा?

Punjab Assembly Election Dates: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख अब 20 फरवरी हो गई है. पहले ये वोटिंग 14 फरवरी को होनी थी. रविदास जयंती के चलते ये फैसला लिया गया है.

Advertisement
X
पंजाब में एक ही चरण में वोटिंग होगी. (फाइल फोटो)
पंजाब में एक ही चरण में वोटिंग होगी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16 फरवरी को है संत रविदास जयंती
  • पंजाब से लाखों श्रद्धालु बनारस जाते हैं
  • बनारस के सीरगोवर्धन में है रविदास का मंदिर

Punjab Assembly Election Dates: गुरु रविदास की जयंती के मद्देनजर चुनाव आयोग ने पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है. चुनाव आयोग ने पहले पंजाब में 14 फरवरी की को वोटिंग तय की थी. अब इसे बदलकर 20 फरवरी किया गया है. 

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आयोग से चुनाव तारीखें आगे बढ़ाने की मांग की थी. सीएम चन्नी के अलावा बीजेपी, बीएसपी और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी ने भी तारीखें बढ़ाने को लेकर पत्र लिखा था.

क्या है इसका काशी कनेक्शन?

- दरअसल, 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) है. सीएम चन्नी समेत राजनीतिक पार्टियों ने आयोग को लिखा था कि रविदास जयंती का पावन पर्व होने के कारण राज्य का एक बड़ा वर्ग वाराणसी जा सकता है. 

- पार्टियों का कहना था कि रविदास जयंती की वजह से राज्य के लाखों लोग एक हफ्ते पहले से ही बनारस जा सकते हैं. ऐसे में अगर 14 फरवरी को वोटिंग होती है तो ये सब वोटिंग के अधिकार से वंचित रह जाएंगे.

- बनारस के ही सीरगोवर्धन गांव में संत रविदास का जन्म हुआ था. यहां हर साल रविदास जयंती पर समारोह होता है. इसमें शामिल होने के लिए पंजाब से लाखों श्रद्धालु आते हैं. 

Advertisement

- चुनाव आयोग की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि अनुरोध के बाद वोटिंग की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है. 

ये भी पढ़ें-- पंजाब: सोनू सूद की आवाज-चन्नी का चेहरा, कांग्रेस के वीडियो ने CM फेस को लेकर बढ़ाई हलचल

पंजाब में अब चुनाव से जुड़ी सारी तारीखें बदलीं

- पंजाब में 14 फरवरी को वोटिंग होनी थी. अब क्योंकि चुनाव की तारीखें बदल गई हैं, इसलिए सारी प्रक्रियाओं की तारीख भी बदल गई है.

- अब 25 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा और 1 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी. स्क्रूटनी की आखिरी तारीख 2 फरवरी होगी, जबकि नाम वापस लेने की तारीख 4 फरवरी होगी.

- चुनाव के नतीजे 10 मार्च को ही आएंगे. सिर्फ पंजाब चुनाव की ही तारीख बदली है. 14 फरवरी को गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग होनी है. 

क्या पहले भी ऐसे तारीखें बदल चुकी हैं?

- इससे पहले भी कई बार घोषणा होने के बाद चुनाव की तारीखें बदली जा चुकी हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने नवंबर 2013 में मिजोरम विधानसभा चुनाव की कुछ सीटों पर तारीखें बदली थीं.

- अप्रैल 2014 में मिजोरम में एक सीट पर उपचुनाव की तारीखें भी बदली थी. मार्च 2012 में भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग की तारीख बदली गई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement