पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) की तारीखों का ऐलान होते ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आप के संजोयक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, आप नेता अरविंद केजरीवाल माफी मांगने में माहिर हैं. वह पहले गलती करते हैं और फिर दुनिया के सामने आकर माफी मांग लेते हैं.
आज तक के साथ खास बातचीत करते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल को कहां से लाए हैं. केजरीवाल बहुत बड़े झूठे हैं. वह पहले आरोप लगाते हैं फिर माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अरुण जेटली, नितिन गडकरी, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया से माफी मांगी.
स्टेट और स्टेज में फर्क होता है
चरणजीत सिंह चन्नी ने आप पार्टी के ही नेता भगवंत मान पर कटाक्ष किया. सीएम चन्नी ने कहा कि भगवंत मान सिर्फ स्टेज पर ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, पंजाब स्टेट में अच्छा प्रदर्शन करना उनके लिए संभव नहीं है. कोई स्टेज पर अच्छा कलाकार हो सकता है लेकिन जरूरी नहीं कि वह स्टेट चला सके. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर कहा कि वह शाम चार बजे अपना काम बंद कर देते हैं. और उसके बाद पार्टी शुरू हो जाती है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, सीएम पद पर रहते हुए मैंने 111 दिन में नया ट्रेंड सेट किया है कि सीएम तक हर आम आदमी की पहुंच होनी चाहिए. वह सभी की सुने, सभी के बारे में सोचे. मैंने सीएम रहते बिजली, पानी, तेल के दाम सस्ते किए.
इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने उनके परिवार पर जो ED (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई के मामले पर बीजेपी को आड़े हाथ लिया था.सीएम चन्नी ने कहा था कि ऐसा तो बीजेपी सरकार हमेशा से चुनाव के समय करती रही है. चाहे पश्चिम बंगाल के चुनाव हो, तमिलनाडु के चुनाव हो या फिर किसी भी अन्य राज्य में चुनाव हो. चन्नी ने कहा कि चुनाव के मौके पर ईडी के छापे बीजेपी डलवाती रही है ताकि विपक्ष को दबाया जा सके, बदनाम किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः-