scorecardresearch
 

पंजाब: 'चुनाव के वक्त बीजेपी हमेशा से ऐसा करती है', रिश्तेदारों के घर ED का छापा पड़ने पर सीएम चन्नी

मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं तो मुख्यमंत्री हूं ही. पार्टी तय करेगी आगे क्या करना है. सिद्धू के इस बयान पर कि कांग्रेस पार्टी को कोई हरा नहीं सकता, केवल कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती है, के जवाब में चन्नी ने कहा कि अगर वह ऐसा समझते हैं तो क्यों नहीं कुछ करते? क्यों नहीं ठीक करते ये सब?

Advertisement
X
चरणजीत सिंह चन्नी. -फाइल फोटो
चरणजीत सिंह चन्नी. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केजरीवाल और मजीठिया पर चन्नी ने साधा निशाना
  • चन्नी ने कहा- कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव हार जाएंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उनके परिवार पर जो ED (प्रवर्तन निदेशालय) के छापे पड़े हैं, ऐसा तो बीजेपी सरकार हमेशा से चुनाव के समय करती रही है. चाहे पश्चिम बंगाल के चुनाव हो, तमिलनाडु के चुनाव हो या फिर किसी भी अन्य राज्य में चुनाव हो. चन्नी ने कहा कि चुनाव के मौके पर ईडी के छापे बीजेपी डलवाती रही है ताकि विपक्ष को दबाया जा सके, बदनाम किया जा सके. चन्नी ने कहा कि छापों से हम घबराने वाले नहीं हैं. पंजाब की जनता हमारे साथ है. नतीजों के दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को आजतक से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सिद्धू, केजरीवाल, भगवंत मान और कैप्टन अमरिंदर सिंह से जुड़े सवालों के बेबाकी से जवाब दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं तो मुख्यमंत्री हूं ही. पार्टी तय करेगी आगे क्या करना है. सिद्धू के इस बयान पर कि कांग्रेस पार्टी को कोई हरा नहीं सकता, केवल कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती है, के जवाब में चन्नी ने कहा कि अगर वह ऐसा समझते हैं तो क्यों नहीं कुछ करते? क्यों नहीं ठीक करते ये सब?

मजीठिया के आरोपों पर ये बोले

मजीठिया के आरोपों पर चन्नी ने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया और सुखबीर बादल वह लोग हैं जिन्होंने खनन माफिया के साथ मिलकर काम किया. उन्होंने कहा कि मजीठिया ने पंजाब में ड्रग को बढ़ावा दिया. 

भगवंत मान पर कटाक्ष 

भगवंत मान पर चन्नी ने कहा कि जो व्यक्ति शाम को 4-5 बजे पैकअप कर लेता है और जिस व्यक्ति के बारे में संसद में सांसद ने स्पीकर को शिकायत की थी कि उनके पास बैठने से शराब की स्मेल आती है, वह आदमी क्या चेहरा बनेगा? स्ट्रीट और स्टेज में बहुत फर्क होता है. वह स्टेज पर अच्छा हो सकता है लेकिन स्टेट के लिए ठीक नहीं. 

Advertisement

केजरीवाल पर ये बोले चन्नी

केजरीवाल पर चन्नी ने कहा कि उस आदमी की क्या बात करनी है. वह पहले आरोप लगाते हैं और फिर किसी से भी बाद में माफी मांग लेते हैं. भगवंत मान की उम्मीदवारी पर चन्नी ने कहा कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चेहरे के लिए फोन के द्वारा लोगों से राय मांगी थी वह एकदम गलत है, झूठ है. लाखों लोगों की राय की बात कर रहे हैं. वह इतने कम समय में हो ही नहीं सकती. 

चन्नी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने जो भी हमारा पार्टी का उम्मीदवार खड़ा होगा, वही जीतेगा. कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव इस बार नहीं जीत पाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement