पंजाब विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल सामने आ गया है. आजतक Axis My India के एग्जिट पोल में आप की आंधी चलती दिख रही है. पार्टी इस चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज कर सकती है. उसके खाते में 76 से 90 सीटें जाने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस काफी पीछे पिछड़ सकती है. आलम ऐसा हो सकता है कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के लिए अपनी दोनों सीटें बचाना भी मुश्किल साबित हो जाए.
दिग्गजों की फंस रही सीट, चन्नी पर भी संकट
एग्जिट पोल बता रहा है कि इस चुनाव में क्या कांग्रेस, क्या अकाली और क्या बीजेपी, कई बड़े नेता अपनी ही सीट पर जूझ रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पटियाला सीट पर फंसते दिख रहे हैं. आप का जरूर बेहतर प्रदर्शन होता दिख रहा है, उसके दिग्गज नेता भी जमीन पर मजबूती से लड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए संकेत अच्छे नहीं हैं. एग्जिट पोल की मानें तो परिवर्तन की लहर इन सभी दिग्गजों पर हावी होती दिख रही है. इसी का नतीजा है कि एग्जिट पोल एकतरफा आप की जीत दिखा रहा है.
वैसे आप की जीत में एक बड़ा हिस्सा उस मालवा का भी हो सकता है जहां से पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. आजतक का एग्जिट पोल बता रहा है कि मालवा की 69 सीटों में से 63 पर आप को सीधी बढ़त है. वहीं कांग्रेस जिसने पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर शानदार प्रदर्शन किया था, इस बार साफ होती दिख रही है. उसके खाते में 4 सीटें आती दिख रही हैं. दूसरे क्षेत्रों की बात करें तो माझा में आप को 25 में से 14 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस को यहां सिर्फ 7 सीटों से संतुष्ट होना पड़ सकता है. वैसे दोआब क्षेत्र जरूर कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहा है क्योंकि यहां से कांग्रेस, आप से आगे निकलती दिख रही है.
युवा-महिला वोटर बड़े फैक्टर
एग्जिट पोल के मुताबिक दोआब में कांग्रेस को 23 में से 12 सीटें मिल सकती हैं, वहीं यहां आप को सिर्फ 5 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अकाली की बात करें तो वो 4 सीटे जीत सकती है. बीजेपी की खाते में दो सीटें जाती दिख रही हैं.
एग्जिट पोल में ये भी स्पष्ट दिख रहा है कि युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डाला है. ये भी अनुमान है कि पंजाब में 10 फीसदी जो हिंदू एससी है, उस पर कांग्रेस अपनी पकड़ बनाए हुए है. वहीं दो फीसदी ईसाई वोटबैंक पर भी कांग्रेस की ही मजबूती दिख रही है. लेकिन जैसे ही बात सिख एससी की आती है, यहां पर आप बाजी मार सकती है. इस समाज का उसे 38 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. कांग्रेस के खाते में 35 फीसदी वोट जा सकता है, वहीं अकाली को 20 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
आंकड़े तो ये भी बता रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में आप ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और अर्बन एरिया में भी कई सीटें ऐसी हैं जहां पर अकाली और बीजेपी के बीच वोटों का बंटवारा हुआ है और उसका सीधा फायदा आम आदमी पार्टी हो सकता है.