scorecardresearch
 

पंजाबः चुनाव से पहले चन्नी सरकार का बड़ा फैसला, पक्के किए जाएंगे 36 हजार कर्मचारी

पंजाब सरकार ने दिहाड़ी मजदूरी बढ़ाकर 415.59 रुपये करने का निर्णय लिया है. इसका ऐलान मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किया.

Advertisement
X
cm charanjit singh channi
cm charanjit singh channi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चन्नी सरकार ने रेत के दाम तय किए
  • 10 नवंबर से लागू होंगी नई कीमतें

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चन्नी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य के 36 हजार कर्मचारी अब पक्के किए जाएंगे. साथ ही पंजाब सरकार ने दिहाड़ी मजदूरी बढ़ाकर 415.59 रुपये करने का निर्णय लिया है.

Advertisement

इसका ऐलान मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किया. कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम चन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे.  

रेत के तय किए गए दाम

चन्नी सरकार ने रेत के दाम तय कर दिए हैं, जो 10 नवंबर से प्रभावी होंगे. तय रेत की दरें 31 मार्च तक लागू रहेंगी. वहीं, खनन नीति के अंतर्गत ईट भट्ठा खनन नहीं आयेगा. साथ ही Stitutional Tax भी माफ किया गया है. 

वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सीएम चन्नी मेरे सम्मानित सहयोगी हैं. मैं उन्हें रेत की कीमतें तय करने के लिए बधाई देता हूं. रेत के दाम तय करने से माफिया राज का खात्मा होगा. गुंडा टैक्स भरने को मजबूर ट्रक वालों को राहत मिलेगी. सिद्धू ने कहा कि 500 वादे नहीं होंगे, कुछ ही होंगे जो पूरे हो सकते हैं. हम अपने वादे को पूरा करेंगे. 

Advertisement

इससे पहले CM चरणजीत चन्नी ने बिजली 3 रुपये सस्ती कर दिवाली गिफ्ट दिया था. इस दौरान राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी बढ़ोतरी की भी घोषणा की थी. पंजाब में घरेलू बिजली उपभोक्ता जो 7 किलोवाट तक बिजली का उपयोग कर रहे हैं, अब उनको रियायती दरों पर बिजली मिलेगी.  

Advertisement
Advertisement