scorecardresearch
 

भाई राहुल गांधी के लिए जान दे दूंगी... प्रियंका वाड्रा का CM योगी पर पलटवार

प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. योगी जी के मन में विवाद है. लगता है वो शायद उस विवाद की बात कर रहे हैं जो उनके, मोदी जी और अमित शाह जी के बीच है. 

Advertisement
X
प्रियंका और राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)
प्रियंका और राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के कोटकपूरा पहुंचीं थी प्रियंका
  • बीजेपी और AAP पर साधा निशाना
  • पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग है

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट का जवाब दिया है. उस ट्वीट में कहा गया था कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी. ऐसी बातों को प्रियंका गांधी ने सिरे से खारिज कर दिया है. 

Advertisement

प्रियंका ने कहा कि मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है. लगता है वो शायद उस विवाद की बात कर रहे हैं जो उनके, मोदी जी और अमित शाह जी के बीच है. 

इससे पहले रविवार को पंजाब के कोटकपूरा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) उभरी कहां से हैं? वो RSS से उभरी है. आम आदमी पार्टी के नेता खुद कहते हैं कि हम भाजपा से भी बड़े भाजपा हैं. 

वहीं, बीजेपी पर तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा कि आप लोग मत भूलिए 2014 में बीजेपी के लोगों ने गुजरात मॉडल कहकर मूर्ख बनाया था. पंजाब की सरकार दिल्ली से नहीं चलनी चाहिए. चरणजीत सिंह चन्नी आम लोगों के नेता हैं. इस दौरान प्रियंका ने लखीमपुर कांड का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में कई किसानों की जान चली गई, लेकिन फिर भी आप लोग नहीं झुके. यही पंजाबियत है.

Advertisement

प्रियंका ने कहा कि हमारी यहां 5 साल से सरकार है. यह सही है कि उस सरकार में कुछ कमियां थीं. कई रास्ते मे भटक गए. कैप्टन पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि वो सरकार पंजाब से चलनी बंद हो गई. वो सरकार दिल्ली से चलने लगी थी और दिल्ली में वो कांग्रेस पार्टी से नहीं बल्कि भाजपा सरकार द्वारा चलने लग गई थी. 

चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार रहे हैं: केजरीवाल 

अमृतसर में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी और चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहब 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, हमने दोनों सीटों पर तीन बार सर्वे कराया और वो दोनों सीटों पर हार रहे हैं. चमकौर साहिब में AAP 52% और चन्नी साहब 35% पर हैं. भदौर से AAP 48% और चन्नी साहब 30% पर हैं. जब वे MLA ही नहीं बनेंगे तो सीएम क्या बनेंगे?

Advertisement
Advertisement