कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट का जवाब दिया है. उस ट्वीट में कहा गया था कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी. ऐसी बातों को प्रियंका गांधी ने सिरे से खारिज कर दिया है.
प्रियंका ने कहा कि मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है. लगता है वो शायद उस विवाद की बात कर रहे हैं जो उनके, मोदी जी और अमित शाह जी के बीच है.
भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 12, 2022
इससे पहले रविवार को पंजाब के कोटकपूरा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) उभरी कहां से हैं? वो RSS से उभरी है. आम आदमी पार्टी के नेता खुद कहते हैं कि हम भाजपा से भी बड़े भाजपा हैं.
वहीं, बीजेपी पर तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा कि आप लोग मत भूलिए 2014 में बीजेपी के लोगों ने गुजरात मॉडल कहकर मूर्ख बनाया था. पंजाब की सरकार दिल्ली से नहीं चलनी चाहिए. चरणजीत सिंह चन्नी आम लोगों के नेता हैं. इस दौरान प्रियंका ने लखीमपुर कांड का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में कई किसानों की जान चली गई, लेकिन फिर भी आप लोग नहीं झुके. यही पंजाबियत है.
प्रियंका ने कहा कि हमारी यहां 5 साल से सरकार है. यह सही है कि उस सरकार में कुछ कमियां थीं. कई रास्ते मे भटक गए. कैप्टन पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि वो सरकार पंजाब से चलनी बंद हो गई. वो सरकार दिल्ली से चलने लगी थी और दिल्ली में वो कांग्रेस पार्टी से नहीं बल्कि भाजपा सरकार द्वारा चलने लग गई थी.
चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार रहे हैं: केजरीवाल
अमृतसर में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी और चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहब 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, हमने दोनों सीटों पर तीन बार सर्वे कराया और वो दोनों सीटों पर हार रहे हैं. चमकौर साहिब में AAP 52% और चन्नी साहब 35% पर हैं. भदौर से AAP 48% और चन्नी साहब 30% पर हैं. जब वे MLA ही नहीं बनेंगे तो सीएम क्या बनेंगे?