scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak Punjab: 'प्रदूषण पर केजरीवाल ने पंजाबियों को बदनाम किया', कोटली

आजतक ने अपने विशेष कार्यक्रम 'पंचायत आजतक- पंजाब' का आयोजन किया है. कार्यक्रम में पंजाब के दिग्गज नेता शिरकत कर रहे हैं. पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते और पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी पर कई वार किए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में वोट लेने के लिए प्रदूषण का मुद्दा उठाया- कोटली
दिल्ली में वोट लेने के लिए प्रदूषण का मुद्दा उठाया- कोटली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केजरीवाल ने पंजाब पर गलत आरोप लगाए - कोटली
  • आम आदमी पार्टी ने कभी किसी पंजाबी को दिल्ली में नुमाइंदगी नहीं दी है - कोटली

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में बन रहे सियासी समीकरण और राजनीतिक सरगर्मियों पर चर्चा करने के लिए, आजतक ने 'पंचायत आजतक- पंजाब' का आयोजन किया. कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते और पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली, शिरोमणी अकाली दल के प्रवक्ता हरचरण सिंह बैंस, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्डा ने भी पंचायत आजतक में शिरकत की. 

Advertisement

'केजरीवाल ने प्रदूषण को एक बड़ा मुद्दा बनाया'

प्रदूषण को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने आम आदमी पार्टी पर आरोपों की झड़ी लगा दी. कोटली ने कहा कि केजरीवाल ने प्रदूषण को एक बड़ा मुद्दा बना दिया, उन्होंने पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश की. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने पंजाब पर गलत आरोप लगाए गए कि सारा प्रदूषण पंजाब की तरफ से आ रहा है. कोटली ने कहा कि आप ने बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाए जिसपर नारा दिया कि 'प्रूषण के खिलाफ जंग'. ये सब उन्होंने सिर्फ दिल्ली में वोट लेने के लिए किया था और आज पंजाब में वोट मांग रहे हैं.

'इन्होंने पंजाब के लिए कुछ नहीं करना है'

उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि गुरु तेग बहदुर साहब मेमोरियल को इन्होंने जंगल बना दिया है, वहां इन्होंने एक पेड़ तक नहीं लगाया. ये दिल्ली में कुछ और बात करते हैं, पंजाब में कुछ और. इनकी बातें सिर्फ बातें हैं, इन्होंने पंजाब के लिए कुछ नहीं करना है. इनकी बातों पर कोई विश्वास नहीं करने वाला. इन्होंने कभी किसी पंजाबी को दिल्ली में नुमाइंदगी नहीं दी है. इन्हें इसका जवाब देना चाहिए.

Advertisement

आपको बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव है और बेअंत सिंह के पोते गुरकीरत सिंह कोटली हैट्र‍िक की उम्मीद लिए, इस बार फिर खन्‍ना विधासनसभा सीट (Khanna Assembly Seat) से मैदान में उतरे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए ये सीट काफी मायने रखती है, तो वहीं गुरकीरत सिंह के सामने आपनी राजनीत‍िक विरासत को संभालने की चुनौती भी है. 

 

Advertisement
Advertisement