Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले राजनेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रवक्ता हरचरण सिंह बैंस (Harcharan Singh Bains) ने आप आदमी पार्टी पर निशाना साधा. हरचरण सिंह बैंस ने कहा कि आप नेता राघव चड्डा को पंजाबी बोलनी ही नहीं आती है और इस पार्टी की लड़ाई नंबर दो या तीन के लिए है. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की जड़ें काफी मजबूत हैं.
हरचरण सिंह बैंस ने कहा, 'प्रवर्तन निदेशालय की टीम जब आप नेताओं के घर पहुंची तो उन्होंने कहा कि पहले घर में एक मफलर मिला, दूसरी बार दो मफलर मिले और बाद में 7 मफलर मिले. मैं पूछना चाहता हूं कि कितने मफलर थे?'
उन्होंने कहा, देवेंद्र पाल सिंह भुल्लर की रिहाई के बारे में जब अरविंद केजरीवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार का मामला है. बाद में खुलासा हुआ कि आम आदमी पार्टी ने एक कमेटी बनाई, जिसमें 7 सदस्य थे. उसमें 5 मेंबर सरकार के थे. कमेटी के चेयरमैन सत्येंद्र जैन थे. देवेंद्र पाल सिंह भुल्लर के बारे में सारी दुनिया जानती है कि उनका क्या हाल है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के रायसीना रोड पर स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय के बाहर सितम्बर 1993 बम कांड में दविंदर पाल सिंह भुल्लर को दोषी ठहराया गया था. सिख संगठनों का आरोप है कि वर्तमान में करीब 9 कैदी 25-30 साल से सजा पूरी होने के बावजूद देश की विभिन्न जेलों में बंद हैं और उनकी रिहाई एक कानूनी और मानवीय अधिकार है.