scorecardresearch
 

Sahnewal Assembly Seat: बीजेपी-अकाली के अलग होने से कांग्रेस को मिल सकता है फायदा

साहनेवाल विधानसभा सीट: साहनेवाल अकाली दल का गढ़ माना जाता है लेकिन किसान आंदोलन के चलते इस बार यहां पर गणित गड़बड़ा सकता है. क्योंकि किसान तमाम राजनीतिक पार्टियों से खफा हैं और उनका रुख किस तरफ रहेगा यह देखने वाली बात होगी.

Advertisement
X
Punjab Assembly Election 2022( Sahnewal Assembly Seat)
Punjab Assembly Election 2022( Sahnewal Assembly Seat)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों की नाराजगी पड़ सकती है भारी
  • वर्तमान में अकाली दल के हैं उम्मीदवार

साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र, लुधियाना जिले में पड़ता है. यहां पर अकाली-भाजपा गठबंधन के शरणजीत सिंह ढिल्लों 2012 में भी विजयी हुए थे और 2017 में भी उन्होंने ही बाजी मारी. शरणजीत ढिल्लों को 63184  कांग्रेस की महिला उम्मीदवार सतविंदर बिट्टी को 58633 जबकि आम आदमी पार्टी के हरजोत बैंस को 39570 वोट हासिल हुए.

Advertisement

साहनेवाल अकालीओं का गढ़ माना जाता है लेकिन किसान आंदोलन के चलते इस बार यहां पर गणित गड़बड़ा सकता है. क्योंकि किसान तमाम राजनीतिक पार्टियों से खफा हैं और उनका रुख किस तरफ रहेगा यह देखने वाली बात होगी.

सतविंदर बिट्टी इस इलाके में अपना पूरा दमखम  दिखा रही हैं और उम्मीद यही है कि उन्हें ही दोबारा यहां से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जाएगा. अकाली बसपा गठबंधन से शरणजीत दिल्ली यहां उम्मीदवार रहेंगे. क्योंकि वह अकाली दल का एक बहुत बड़ा चेहरा है और पिछली सरकार में वह कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.

और पढ़ें- Saharanpur Nagar Assembly Seat: कई मायनों में है खास, BJP को वापसी की आस

68 वर्षीय शरणजीत सिंह ढिल्लों अकाली दल के बहुत बड़े नेता हैं. उनकी एक बेटी और एक बेटा है जो व्यवसायी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement