scorecardresearch
 

Sonu Sood की बहन के कांग्रेस ज्वाइन करने पर किसने दिखाए बगावती तेवर?

एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन जरूर कर ली है, लेकिन उनकी एंट्री के साथ ही पार्टी के अंदर बगावती सुर तेज हो गए हैं. खबर है कि मालविका मोगा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, ऐसे में वहां से कांग्रेस के वर्तमान विधायक नाराज हो गए हैं.

Advertisement
X
Sonu Sood की बहन ने ज्वाइन की कांग्रेस
Sonu Sood की बहन ने ज्वाइन की कांग्रेस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोगा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं मालविका
  • सिद्धू का दावा- कई सीटों पर असर डालेंगी सोनू की बहन

पंजाब चुनाव में एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद भी एंट्री कर चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तो सदस्यता ले ही ली है, ऐसे भी चर्चे हैं कि वे मोगा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन इन अटकलों ने पार्टी के अंदर ही बगावत के सुर तेज कर दिए हैं. मोगा से वर्तमान विधायक हरजोत कमल ने खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर दी है.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि मेरे समर्थक तय करेंगे कि मुझे किस पार्टी से चुनाव लड़ना है या फिर निर्दलीय. उनका इतना कहना ही साफ कर गया कि वे सोनू सूद की बहन के कांग्रेस ज्वाइन करने से ज्यादा  उत्साहित नहीं हैं. क्योंकि वे उन्हीं की सीट से मैदान में उतर सकती हैं, ये बात उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रही है. इस मौके पर हरजोत कमल के समर्थन में कई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

इस प्रदर्शन पर मालविका सूद ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अभी कांग्रेस भी इसे ज्यादा तवज्जो देती नहीं दिख रही. वैसे सोनू की बहन का कांग्रेस में आना कई सियासी समीकरण बदल सकता है. खुद नवजोत सिंह सिद्धू कह चुके हैं कि उनका पार्टी में आना गेमचेंजर है. ये भी दावा कर दिया गया है उनकी वजह से कई सीटों पर अब कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनने वाला है. प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि उन्हें सीएम का भी सम्मान मिल रहा है और पार्टी के प्रमुख का भी, ऐसे में ये उनकी सबसे बड़ी जीत है.

Advertisement

सोनू सूद ने भी अपनी बहन के कांग्रेस ज्वाइन करने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी बहन को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि राजनीति में भी वे एक सफल पारी खेलेंगी. वहीं उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया कि वे लोगों की आगे भी मदद करते रहेंगे, उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
Advertisement