scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections: दरबार साहिब को मोदी सरकार ने दिलाई FCRA की इजाजत- अमित शाह

Punjab Elections: दरबार साहिब को मोदी सरकार ने दिलाई FCRA की इजाजत- अमित शाह

Punjab Election 2022: पंजाब में वोटिंग में अब कुछ ही दिन बाकी है इस बीच यहां बीजेपी ने अपनी रैलियां तेज कर दी हैं. पंजाब के रण में भाजपा अपनी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को उतार रही है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा वोट बीजेपी को मिलें. इस बीच अब अमित शाह भी पंजाब के पटियाला पहुंचे और रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस संबोधन में कहा कि पीएम मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित करने का ऐलान किया. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने दरबार साहिब को FCRA की इजाजत दी. देखें वीडियो.

Days before the assembly elections in Punjab, Amit Shah addressed a rally in Patiala. Union Home Minister Amit Shah said, 'I urge the people in Punjab to give a chance to PM Modi and BJP government.' Shah further said that FCRA registration to Golden temple in the Modi government is a path-breaking move. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement