अमृतसर के गुरुद्वारे में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर बेअदबी की कोशिश करने वाले शख्स के साथ कथित तौर पर लिंचिंग हुई. इस घटना के बाद से पंजाब की सियासत में गर्मी आ गई है. बहरहाल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने से पहले ऐसी घटनाएं आमतौर पर होती रहती है. जल्द ही अब पंजाब में Code Of Conduct भी लगने वाला है. हालांकि पंजाब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ये शख्स कौन था और कहां का रहने वाला था. इस मामले को लेकर पंजाब के CM, केंद्र सरकार या फिर विपक्ष सबका यही मानना है कि इस घटना के पीछे जरुर कोई राजनीतिक षडयंत्र है. इसी के चलते केंद्र सरकार ने पूरे पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया है. देखें ये वीडियो.