scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections: 'कुछ कनाडा चले गए, बाकी युवा नशे में डूबे', केजरीवाल ने बताया कैसा होगा 'नया पंजाब'

Punjab Elections: 'कुछ कनाडा चले गए, बाकी युवा नशे में डूबे', केजरीवाल ने बताया कैसा होगा 'नया पंजाब'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का पंजाब मॉडल पेश किया. इसमें केजरीवाल ने 10 पाइंट दिए और कहा कि इसके आधार पर पंजाब की स्थिति को सुधारेंगे. केजरीवाल ने दावा किया कि पांच साल के अंदर कनाडा गए युवा वापस पंजाब आएंगे, इस तरह से रोजगार दिया जाएगा. इन 10 पाइंट में केजरीवाल ने रोजगार, नशा, शांति व्यवस्था, कानून व्यव्स्था आदि के बारे में बताया. देखें

Unveiling his party's "Punjab Model" ahead of assembly polls, AAP national convener Arvind Kejriwal on Wednesday promised justice in sacrilege cases, jobs to youth, corruption-free governance, and asserted that people want to bring his party to power to break the friendly "partnership" between the Badals and the Congress.

Advertisement
Advertisement