scorecardresearch
 
Advertisement

Kejriwal vs Kumar Vishwas: कुमार विश्वास के वीडियो पर घिरे केजरीवाल! कांग्रेस से लेकर मोदी तक ने उठाए सवाल

Kejriwal vs Kumar Vishwas: कुमार विश्वास के वीडियो पर घिरे केजरीवाल! कांग्रेस से लेकर मोदी तक ने उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सारे भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी को हराने और भगवंत को CM बनने से रोकने के लिए इकट्ठे हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी, राहुल गांधी और सारे इकट्ठे होकर आम आदमी पार्टी को हराने आए हैं. सभी लोग एक ही भाषा बोल रहे हैं. जैसे रात को फोन पर आपस में बात करते हों. इस दौरान उन्होंने कुमार विश्वास की ओर से की गई टिप्पणी का भी जवाब दिया.

Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi has urged PM Modi to order impartial inquiry against Kumar Vishwas' allegations targeted at Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. PM Modi also reacted to Kumar Vishwas's allegations. Watch this report.

Advertisement
Advertisement