scorecardresearch
 
Advertisement

'नकली Kejriwal से सावधान,' Punjab में क्यों बोले Delhi CM

'नकली Kejriwal से सावधान,' Punjab में क्यों बोले Delhi CM

पंजाब के मोगा में अरविंद केजरीवाल चुनावी रैली कर रहे हैं. मोगा में महिलाओं के साथ संवाद में आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा चुनावी वादा किया. केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण की बातें बहुत होती हैं नेता भी करते हैं, पढ़े लिखे लोग भी करते हैं. आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनेगी तो पंजाब में 18 वर्ष से ऊपर की हर महिला के अकाउंट में हर माह 1000-1000 रुपये डाले जाएंगे. इस दौरान मुहल्ला क्लीनिक का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने इशारों ही इशारों में बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि आप सब को 'नकली केजरीवाल 'से बचकर रहना है. वीडियो में देखें दिल्ली सीएम ने ऐसा क्यों कहा.

Arvind Kejriwal is holding an election rally in Moga, Punjab. While addressing women in Moga, Aam Aadmi Party chief and Delhi CM Arvind Kejriwal made a big election promise. Delhi CM also attacked his political rivals and said that "beware of fake Kejriwal". Watch this video to know why Arvind Kejriwal said so?

Advertisement
Advertisement