scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections: पंजाब में 65 सीटों पर BJP, देखें कितनी सीटों पर लड़ेगी अकाली दल और अमरिंदर की पार्टी

Punjab Elections: पंजाब में 65 सीटों पर BJP, देखें कितनी सीटों पर लड़ेगी अकाली दल और अमरिंदर की पार्टी

बीजेपी हेडक्वार्टर्स में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पंजाब में गठबंधन को लेकर सीट बंटवारे पर घोषणा की. उन्होंने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है और इसी नाते ये देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ प्रदेश है, इसीलिए देश की महत्वपूर्ण सुरक्षा वाले प्रदेश में मजबूत सरकार बनना बहुत ज्यादा जरूरी है. उन्होंने आगे बताया कि लगभग 600 किलोमीटर का बॉर्डर हमारा पाकिस्तान के साथ लगता है. सीट शेयरिंग का फॉर्मूला साझा करते हुए जे पी नड्डा ने बताया कि पंजाब में BJP 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं 15 सीटों पर अकाली दल और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. देखें वीडियो.

Bhartiya Janata Party President JP Nadda announced seat sharing formula of BJP for Punjab Election 2022. The BJP will contest 65 seats in next month's Punjab elections while former Chief Minister Amarinder Singh's new party Punjab Lok Congress has got 37 and their third alliance partner Shiromani Akali Dal (Samyukt) getting 15. Watch.

Advertisement
Advertisement