विधानसभा चुनाव के करीब आते ही पंजाब में राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है. पंजाब के पूर्व IPS मोहम्मद मुस्तफा के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोहम्मद मुस्तफा के भड़काऊ भाषण को लेकर बीजेपी (BJP) चुनाव आयोग में शिकायत करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ FIR भी दर्ज कराएगी. आजतक से बातचीत में बीजेपी (BJP) नेता शाजिया इल्मी ने कहा, "मैं हैरान हूं कि एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने ऐसा बयान दिया. ऐसे भड़काऊ भाषण हिंदू विरोधी होने के साथ-साथ मुस्लिम विरोधी भी है. ऐसा करके मोहम्मद मुस्तफा को मुसलमानों का वोट नहीं मिलने वाला है. चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए." देखें ये वीडियो.