scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections: कांग्रेस से अलगाव से पंजाब चुनाव तक, देखें अमर‍िंंदर स‍िंंह के बेबाक जवाब

Punjab Elections: कांग्रेस से अलगाव से पंजाब चुनाव तक, देखें अमर‍िंंदर स‍िंंह के बेबाक जवाब

देश के पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मी के बीच आजतक ने मंगलवार को 'पंचायत आजतक- पंजाब 2022' आयोजन क‍िया. ज‍िसमें आमंत्र‍ित रहे पंजाब की स‍ियासत से जुड़े कई अहम द‍िग्गज चेहरे. इस कार्यक्रम के सत्र का ह‍िस्सा बने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे कैप्टन अमर‍िंदर स‍िंह. खास बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से अलगाव पर बात करते हुए पार्टी आलाकमान पर सीधे न‍िशाना साधा. सत्र के मॉडरेटर राहुल कंवल ने उनसे पंजाब की स‍ियासत से जुड़े अहम और तीखे सवाल भी क‍िए. क्या रहे इन सवालों के जवाब, जानने के ल‍िए देखें ये सत्र.

Advertisement
Advertisement