scorecardresearch
 
Advertisement

'पंजाब की सुरक्षा पर कभी नहीं किया समझौता', Captain ने दिया बतौर CM किए कामों का हिसाब

'पंजाब की सुरक्षा पर कभी नहीं किया समझौता', Captain ने दिया बतौर CM किए कामों का हिसाब

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को बड़ा ऐलान कर दिया है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह नई राजनीतिक पार्टी का गठन करने जा रहे हैं, जिसका नाम जल्द बताया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरिंदर सिंह ने सबसे पहले अपने कार्यकाल में हुए कामों की जानकारी दी. हालांकि, अभी अमरिंदर सिंह ने यह साफ नहीं किया है कि वह पंजाब चुनाव 2022 में बीजेपी या किसी और दल संग गठबंधन करेंगे या नहीं. इस दौरान कैप्टन अमरिंदर ने बतौर सीएम अपने कामों का हिसाब दिया.

Former Punjab Chief Minister Amarinder Singh said he will form a new political party which will directly fight Navjot Singh Sidhu in the upcoming Punjab polls. He said he will announce the party's name and symbol after a confirmation from the Election Commission.

Advertisement
Advertisement