Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में इस बार टक्कर काफी जोरदार है. आज पंजाब की सभी 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह भी वोट डालने पहुंचे. इस बीच अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि इस बार पंजाब में इनका सफाया होगा. अपनी पार्टी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी बने सिर्फ दो महीने हुए हैं लेकिन पार्टी इस चुनाव में बहुत अच्छा कर रही है. साथ ही कैप्टन ने अपनी जीत के दावे भी किए. देखिये.
Polling for Punjab's 117 Assembly seats began from 8 am, while the third phase of voting for 59 seats in Uttar Pradesh will be from 7 am to 6 pm. Captain Amrinder Singh also cast his vote. After voting, Amrinder Singh targeted Congress and Aam Aadmi Party and claimed that they will be whitewashed in this election. Watch.