पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद नजदीक है. राज्य में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को एक चरण में मतदान किया जाएगा. फिलहाल तमाम पार्टियों के नेताओं द्वारा नामांकन भरा जा रहा है. पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी नई मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है. कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चौंकाने वाला दावा किया है. सुनील जाखड़ ने कहा कि जब कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाया गया तब उन्हें सीएम पद के लिए 42 विधायकों का समर्थन हासिल हुआ था. सुनील जाखड़ ने यह भी कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को सिर्फ दो विधायकों का साथ मिला था.