पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर काफी वक्त से सस्पेंस बना हुआ था. जहां एक तरफ सिद्धू के तीखे तेवर नजर आ रहे थे वहीं चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के आसार भी काम नहीं थे. इस बीच कल राहुल गांधी ने लुधियाना में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए ये साफ़ कर दिया है कि पंजाब चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी होंगे. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो चाहते हैं कि पंजाब का मुख्यमंत्री गरीब बैकग्राउंड का हो ताकि वो गरीबी को समझ सके. इसीपर देखें आजतक का ख़ास शो पंजाब दी गद्दी.