पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब 6 महीने से भी कम वक्त बचा हुआ है. ऐसे में राजनीतिक हलचल राज्य में तेज हो गई है. आने वाले चुनाव व मौजूदा हालात को लेकर आज तक ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से खास बातचीत की है. चरणजीत ने कहा- मैं कभी दवाब में फैसले नहीं लेता. जो मेरे फैसले हैं वो विधायक-मंत्री के साथ बातचीत करने के बाद लेता हूं. मैं लोगों की भलाई का काम करता हूं. भाजपा पर हमला करते हुए कहा- बिजली के बिल मैंने माफ कर दिया है, और अब पैसा कहां से आएगा मुझे पता है न. मैं सस्ता बिजली खरीद रहा हूं. मैं लोगों का पैसा लोगों तक पहुंचा रहा हूं. देखें वीडियो.
Within six months, Punjab will go into assebmly elections. Chief Minister Charanjit Singh Channi speaks exclusively with Aaj Tak. Charanjit speaks about government work, power tariffs, farmers, and other things. Watch the video to know more.