scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections: सीएम फेस को लेकर कांग्रेस के सर्वे में चन्नी आगे? देखें नवजोत सिद्धू का जवाब

Punjab Elections: सीएम फेस को लेकर कांग्रेस के सर्वे में चन्नी आगे? देखें नवजोत सिद्धू का जवाब

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना एक बड़ी चुनौती बनता चला जा रहा है. जहां एक और कांग्रेस पार्टी खुद कभी ट्वीट के माध्यम से तो कभी सर्वे के जरिए ये इशारा कर रही है कि पंजाब में सीएम फेस के लिए उसकी पहली पसंद चरणजीत सिंह चन्नी हैं, तो वहीं दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सीधे तौर पर ना सही लेकिन सीएम फेस को लेकर खुद की दावेदारी के इशारे कर रहे हैं. आजतक से खास बातचीत के दौरान जब सिद्धू से पंजाब में सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो देखें उन्होंने क्या कहा?

Ahead of the Punjab Assembly Elections, a big challenge is standing before the Congress party regarding the announcement of the chief minister face in Punjab. The internal survey of Congress indicates that CM Channi is leading in the survey. When Navjot Singh Sidhu was asked about the same, watch this video to know his reply?

Advertisement
Advertisement