scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections 2022: 'PM Narendra Modi के लिए खुद करूंगा बगलामुखी का पाठ...', देखें क्या बोले Charanjit Singh Channi

Punjab Elections 2022: 'PM Narendra Modi के लिए खुद करूंगा बगलामुखी का पाठ...', देखें क्या बोले Charanjit Singh Channi

पंजाब के फिरोजपुर जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साध रही है तो ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है. इस मामले पर आजतक ने बात की पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से. आजतक से खास बातचीत में चन्नी ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हम जिस देश में रह रहे हैं, वहां लोकतांत्रिक सिस्टम है और वो कामयाबी से चल रहा है. चन्नी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह से मामला साफ किया है. कोर्ट ने एक तरीके से केंद्र को डांट लगाई. वहीं, इस बातचीत के दौरान चन्नी ने कहा कि किसी ने कंकर तक नहीं फेंका, कहां खतरा था. वहीं चन्नी ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए मैं बगलामुखी का पाठ करवा देता हूं. देखें चरणजीत सिंह के साथ खास बातचीत.

In an exclusive interaction with the AajTak, Punjab CM Charanjit Singh Channi said that there was no harm to PM Modi's security. He said BJP leaders are doing Maha Mritunjay Jaap for no reason. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement