पंजाब में रेत खनन के आरोपियों पर ईडी की छापेमारी पर अब चुनावी मारामारी शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी के घर से 9 करोड की ज्यादा नकदी और जेवरात मिले हैं. लेकिन चन्नी कह रहे हैं कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है. इस बीच आप नेता राघव चड्डा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा और कहा कि चन्नी साहब आम नहीं बल्कि बेईमान आदमी हैं. इस वीडियो में देखें कैसे छापेमारी पर हो रही सियासी मारामारी.
On Tuesday, the ED raided the place of a relative of CM Charanjit Singh Channi. AAP has taken a jibe at this raid. Raghav Chadda has targeted Charanjit Singh Channi over this. Watch Video to know more.