scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab में ED की छापेमारी पर सीएम चन्नी ने केंद्र को घेरा, देखें क्या कहा

Punjab में ED की छापेमारी पर सीएम चन्नी ने केंद्र को घेरा, देखें क्या कहा

पंजाब में रेत खनन मामले में ईडी की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही है. ईडी ने पठानकोट में भी रेड की है. ये पूरा मामला 2018 का है जिस पर लगातार ईडी का एक्शन हो रहा है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिहं चन्नी के करीबी भी ईडी के रडार पर हैं. बता दें कि ED ने जिन ठिकानों पर छापे मारे हैं, उनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी का मोहाली में स्थित आवास भी शामिल है. इस मामले को लेकर अब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मीडिया के सामने आए और केंद्र सरकार पर जमकर वार किए. चन्नी ने कहा कि ये सब चुनाव से पहले उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. देखिए.

A day after the ED conducted raids at multiple locations in Punjab, including those linked to a relative of CM Channi, Punjab CM on Wednesday lashed out at Central government. Speaking at a press conference on Wednesday, Punjab CM Channi said, "Whenever there are elections around the corner, the Union government misuses the Enforcement Directorate and Income Tax Department against the Opposition".

Advertisement
Advertisement