scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi on Punjab Govt: PM की सुरक्षा में चूक पर भड़के योगी, बोले- पंजाब सरकार और Congress मांगे माफी

CM Yogi on Punjab Govt: PM की सुरक्षा में चूक पर भड़के योगी, बोले- पंजाब सरकार और Congress मांगे माफी

Security breach in PM Modi convoy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पंजाब के फिरोजपुर में रैली होने वाली थी, लेकिन किसान संगठनों के विरोध के चलते रैली रद्द करवाना पड़ी. इतना ही नहीं, किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने गुरदासपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और इसकी वजह से पीएम मोदी के काफिला को फ्लाईओवर पर 20 मिनट से ज्यादा फंसे रहना पड़ा. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे कांग्रेस बड़ी साजिश करार दिया. वहीं पीएम की सुरक्षा में चूक पर यूपी के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ भड़क गए. सीएम योगी बोले कि आज जो हुआ है वह पंजाब के अंदर व्याप्त अजारकता और दुर्व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है. कांग्रेस शासित पंजाब की सरकार को देश की जनता से इस बात के लिए माफी मांगना चाहिए. कांग्रेस सदैव से इस देश की संवैधानिक व्यवस्थाओं की अवमानना करती रही है. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi was scheduled to hold a rally in Punjab's Ferozepur today, but the rally had to be canceled due to protests by farmers' organizations. Also due to this, PM Modi's convoy had to be stuck on the flyover for more than 20 minutes. Reacting to this UP Chief Minister Yogi Adityanath said that what has happened today is a living example of the chaos and mismanagement prevailing inside Punjab. The Congress-ruled Punjab government should apologize to the people of the country for this. Watch this video.

Advertisement
Advertisement